
ताज ख़ान
इटारसी//
नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बुधवार को वार्ड 30, 24 और 29 का निरीक्षण किया। वार्ड 30 एफसीआई एरिया में पानी की निकासी की समस्या, वार्ड 24 में मस्जिद के पास मुख्य रोड पर पानी निकासी की समस्या और वार्ड 29 में सड़क निर्माण का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान वार्ड 30 के पार्षद धर्मदास मिहानी, वार्ड 24 के पार्षद प्रतिनिधि शाहबाज बेग,वार्ड 29 के पार्षद प्रतिनिधि राहुल वर्मा, एई मीनाक्षी चौधरी,उपयंत्री आदित्य पांडे, स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे।वार्ड 30 में झुग्गी एरिया की महिलाएं नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे के कार्यालय पहुंची थीं। जिस पर उन्हें साथ लेकर अध्यक्ष श्री चौरे मोहल्ले में पहुंचे थे।यहां अध्यक्ष श्री चौरे ने पार्षद के साथ निरीक्षण किया। यहां नाली निर्माण के लिए जगह देखी। कुछ महिलाओं ने रोड पर बनी मढिया को शिफ्ट करने की मांग अध्यक्ष श्री चौरे से की।
वहीं वार्ड 24 में पार्षद प्रतिनिधि शाहबाज बेग ने मुख्य रोड पर नाली में सफाई के लिए निरीक्षण कराया तत्काल ही गैंग लगाकर सफाई कार्य अध्यक्ष श्री चौरे ने लगवाया।


