ताज ख़ान
इटारसी//नर्मदापुरम
शनिवार को मुस्लिम समाज ने अपने आखिरी पैगम्बर मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहुअलेहीवसल्लम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले धार्मिक नेता रामगिरी पर कार्यवाही करने हेतु इटारसी तहसील पहुंचकर अनुविभागीय अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।मुस्लिम समाज के लोग सामाजिक संस्था तंजीम इस्लाहुल मुस्लिमीन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए और इटारसी तहसील पहुंचे।तंजीम के अध्यक्ष फिरोज़ खान चिश्ती ने बताया कि पूरा समाज नासिक के धार्मिक नेता रामगिरी के द्वारा की गई हमारे पैगंबर पर अभद्र टिप्पणी से आहत है,आए दिन कोई ना कोई असामाजिक तत्व एक दूसरे के धर्म गुरुओं और धर्म पर अनर्गल बयान बाज़ी करता है,जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल होती है, जिससे कि लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं। हमारा भारत देश समरसता और सद्भावना का देश है जो गंगा जमुनी तहज़ीब का शिकार कहलाता है,परंतु कुछ असामाजिक तत्व इसकी शांति को भंग करने की कोशिश करते हैं।मुस्लिम समाज यह निवेदन करता है कि ऐसा कानून बनाया जाए जिससे इस तरीके के कथित असामाजिक तत्वों पर लगाम लग सके और उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई हो पाए,और देश में भाईचारा बना रहे इस आशय को लेकर मुस्लिम समाज ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा,जिसे इटारसी तहसील में अतिरिक्त तहसीलदार एस.एस.रघुवंशी के द्वारा लिया गया।ज्ञापन लेते समय इटारसी थाना प्रभारी गौरव बुंदेला भी उपस्थित रहे।
