दो मोटरसाइकिल आपस में टकराई
एक की मौत दो को किया के लिए रेफर
सोहागपुर // ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम रेवाबनखेड़ी और सौंसारखेड़ा के बीच शनिवार शाम दो मोटरसाइकिलों बीच भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई वहीं मासूम व दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना 108 एंबुलेंस को दी गई सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को सोहागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना में बनखेड़ी निवासी राजा पिता महेंद्र उम्र लगभग 28 की मौत हो गई वही दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार दंपति और उनका दुधमुंहा बालक घायल हो गए जो की छिंदवाड़ा जिले की बताया जा रहे हैं, यहां पर रोजगार के लिए आया था परिवार घटना में घायल दंपति और उनके बेटे का सोहागपुर शासकीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है जिनकी स्थिति गम्भीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर करने की तैयारी की जा रही है।