दो मवेशी तस्कर पकड़ाए, आठ गाय-बैल जब्त

सूरजपुर । उमेश्वरपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर टाटा मैजिक व छोटा हाथी वाहन में मवेशी को अवैध रूप से ले जाते दो पशु तस्करों को पकड़ा। इनके कब्जे से आठ नग गाय व बैल जब्त किया गया।

पुलिस ने सूचना पर ग्राम श्यामपुर में घ्ोराबंदी कर वाहन क्रमांक सीजी 15 एसी 2077 एवं सीजी 29 एई 9216 को रोकवाया। दोनों वाहनों की तलाशी लेने उनमें आठ नग गाय और बैल पाया गया। वाहन चालक रामधन साहू 30 वर्ष निवासी मानपुर सूरजपुर एवं गुलाब चंद्र निवासी ग्राम तिलसिवां के खिलाफ पुलिस ने छत्तीसगढ़ कृषि पशु परीरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11(1) के तहत मामला पंजीबद्ध कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई में चौकी प्रभ्ाारी सलका उमेश्वरपुर देवनाथ चौधरी, आरक्षक संदीप खाखा, जगदीश साहू, राकेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, विक्रम सिंह व सैनिक रविंद्र सिंह सक्रिय रहे।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)