ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
नर्मदापुरम सर्किट हाउस में कलेक्टर द्वारा दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया,जिसमें नर्मदापुरम जिले के पत्रकार शामिल हुए,वरिष्ठ पत्रकारों के बीच जिला प्रशासन के कुछ अधिकारी भी मौजूद रहे,कार्यक्रम को व्यवस्थित करने के लिए डिप्टी कलेक्टर बबीता राठौर और जिला जनसंपर्क अधिकारी रश्मि देशमुख ने मोर्चा संभाला और बेहतर तरीके से कार्यक्रम का आगाज़ किया गया।पत्रकारों की अगुवाई कलेक्टर डी.के सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट बृजेंद्र रावत ने की।
किसकी रही मुख्य भूमिका।
कार्यक्रम का संचालन अपने विनम्र स्वभाव से पहचान रखने वाली डिप्टी कलेक्टर बबीता राठौर ने की,वहीं पत्रकारों और प्रशासन में समन्वय स्थापित करने का काम प्रशासन की आवाज और नेत्र कही जाने वाली सबसे सक्रिय जिला जनसंपर्क अधिकारी रश्मि देशमुख ने किया,थोड़ी गर्माहट और खुशनुमा माहौल में कलेक्टर सोनिया मीना का आगमन पत्रकारों के बीच हुआ तो सभी ने जिले के प्रशासनिक मुखिया का बेहद आत्मीयता के साथ स्वागत किया।वरिष्ठ और कनिष्ठ पत्रकारों के परिचय से कार्यक्रम की शुरुआत की गई।वरिष्ठ पत्रकारों ने कलेक्टर का पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया,वहीं जिला कलेक्टर ने भी सभी का अभिवादन किया।
कलमकारों के साथ संवाद।
ऊर्जावान जिला कलेक्टर और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के बीच संवाद की शुरुआत वरिष्ठ कलमकारों ने की और सबसे पहले कलेक्टर के सामने उनके प्रशासनिक सफर के बारे में जानना चाहा,जिस पर कलेक्टर ने अपने बेहद शांत अंदाज में अपनी प्रथम पद स्थापना डिंडोरी जिले से लेकर नर्मदापुरम जिला कलेक्टर तक के सफर को अपने वही चितपरिचित अंदाज में पत्रकारों के साथ साझा किया।
कलेक्टर ने की पत्रकारों और अपने ऑफिसर्स की तारीफ़।
बात चल ही रही थी तभी कलेक्टर ने अपने बड़े दिल वाली बात सामने रखते हुए अपने ब्रिलिएंट ऑफिसर्स की भी तारीफ की,पत्रकारों से कलेक्टर ने कहा कि हमने देखा है कि आप अपनी खबरों में हमेशा हमारी फोटो के साथ हमारी ख़बरों को प्राथमिकता देते हैं,जो मेरे लिए सम्मान की बात है,परंतु हम यह भी चाहते हैं कि आप हमारे जिला प्रशासन में और भी कई टैलेंटेड ऑफिसर्स हैं जो अपनी जिम्मेदारी बाखूबी निभा रहे हैं,आप उन्हें और उनके द्वारा किए कार्यों की भी सराहना करें,वह भी दिन-रात नागरिकों की सेवा में तत्पर रहते हैं,इस तरह कलेक्टर ने दरियादिली के साथ अपने ऑफिसर्स का मान पत्रकारों के सामने बढ़ाया।वहीं कलेक्टर ने कहा कि पत्रकार साथी प्रशासन का एक अभिन्न अंग हैं और लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ के रूप में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।कलेक्टर ने कहा प्रशासन और पत्रकारों के बीच संवाद होना जरूरी है,क्योंकि संवाद गलतफहमियों को दूर करता है।
कैसा है नर्मदापुरम कलेक्टर की नज़र में।
कलेक्टर ने दिल खोल के नर्मदापुरम जिले की प्राकृतिक सुंदरता और धार्मिक महत्वता की सराहना की,और कहा कि नर्मदापुरम जिला सुंदरता, सकारात्मकता,और शांति से भरा हुआ है,और यहां पत्रकारिता भी तत्परता के साथ की जाती है,यह अद्भुत है।
डिजिटल मीडिया भी है सशक्त माध्यम कलेक्टर।
कलेक्टर ने जिले के डिजिटल मीडिया और उनकी त्वरित जानकारीयों को जनता के बीच साझा करने की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि जिले में डिजिटल मीडिया बहुत सशक्त माध्यम है,यहां के मीडिया कर्मी जिला प्रशासन की कोई भी जानकारी जो हमारे जनसंपर्क विभाग द्वारा दी जाती है,उसे त्वरित ही आम जन तक पहुंचने में अपनी मुख्य भूमिका निभाते हैं,जो सराहनी है।कलेक्टर ने साथ ही पूरी मीडिया टीम के साथ बैठकर भोजन भी ग्रहण किया और सभी को दीपों के पर्व दीपावली की शुभकामनाएं दी।