ताज ख़ान
इटारसी//नर्मदापुरम
दशहरे के दिन प्रतिवर्ष नागपुर में बौद्ध अनुयायियों के द्वारा धम्म परिवर्तन दिवस मनाया जाता है,जिसके लिए लाखों की संख्या में भारत के कोने-कोने से धर्मवालंबी नागपुर पहुंचते हैं,जो देश का एक बहुत बड़ा आयोजन होता है,जिसमें विदेश से भी लोग आते हैं उस दिन नियमित गाड़ियों में भीड़ होने की वजह से काफी दिक्कत होती है,इसलिए भीम आर्मी ने नागपुर के लिए तीन दिन की स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग रेल विभाग से की है। भीम आर्मी जिला प्रभारी गोपाल मसूरे ने बताया कि
देश में कई उत्सव मेलों के दौरान विशेष ट्रेनें चलाई जाती है,मगर भारत के बौद्ध धर्मावलंबियों के द्वारा इतने बड़े आयोजन के बाद भी रेलवे द्वारा इस आयोजन को उपेक्षित रखा गया है,आज तक इस आयोजन के लिए कोई विशेष ट्रेन नहीं चलाई गई,जो रेलवे के पक्षपात पूर्ण रवैया को दर्शाता है।ज्ञापन देने के दौरान भीमआर्मी प्रदेश उपाध्यक्ष विलास बल्ले,संत रविदास फाउंडेशन अध्यक्ष महेश नंदमेहर, अखिल भारतीय बुद्ध महासभा से एस एल साकेत, हीरालाल,नागराज,उपस्थित रहे।