ताज ख़ान
इटारसी//नर्मदापुरम
समदृष्टि,क्षमताविकास एवं अनुसन्धान मण्डल (सक्षम)
नर्मदापुरम,मध्यभारत प्रान्त दिव्यांगों के हित में कार्य करने वाले राष्ट्रीय संगठन सक्षम के राष्ट्रीय महासचिव कमलाकांत पांडेय एवं प्रांत उपाध्यक्ष डॉ.आशीष चटर्जी ने मुस्कान संस्था आकर बालिकाओं से मुलाकात की, और श्री पांडेय से बालिकाओं की शिक्षा और उनके विकास की बात करते हुए सक्षम के कार्यक्रम के संबंध में अपनी बात रखी एवम संस्था के पदाधिकारियों को मार्गदर्शन दिया।इस अवसर पर उन्होंने इटारसी में प्रारम्भ हो रहे उम्मीद दिव्यांग केंद्र की जानकारी भी ली।संस्था के संचालक मनीष ठाकुर ने बताया कि दिव्यांग परिचय सम्मेलन ओर सामूहिक विवाह इटारसी में आजोजित किया जाएगा।सम्मेलन ज़िला स्तरीय होगा,जिसमें पूरे ज़िले के ग्रामीण अंचलों से लेकर शहर तक में दिव्यांग हैं उनका डाटा इकट्ठा किया जाएगा,उनसे मिलने का प्रयास होगा और जो परिवार जुड़ते हैं उनका विवाह मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत संस्था कराएगी।
आजोजक उम्मीद दिव्यांग ग्रह रखेगा,एक बुकलेट निकाली जाएगी साथ साथ बेबसाईट ओर एप पर भी दिव्यांग जनों की जानकारी रहेगी।इस अवसर पर मुस्कान परिवार के सदस्य ऋतु राजपूत,विक्रम सिंह,शालनी यादव,किरशा केवट,रानी राजपूत,मोना जॉनसन,गीता कहार,आदि उपस्थित रहीं।
Similar Posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments