ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
मंगलवार को दाऊदी बोहरा समाज ने ईदुलफित्र यानी मीठी ईद की नमाज़ अदा की। नमाज़ के बाद विशेष दुआएं भी की गई। बोहरा समाज के सेक्रेटरी हुसैन भाई पेट्रोल वाला ने बताया कि रमज़ान के पाक महीने में रोज़ा रख कर अपने रब की इबादत की गई और आज ईदुलफित्र मनाई जा रही है।ताहिर भाई दवाईवाला ने बताया कि सुबह से ही समाज के लोग बुरहानी मस्जिद राजा मोहल्ला नर्मदापुरम में बड़े उत्साह के साथ पहुंच रहे थे,सभी में बेहद उत्साह था सभी ने ईद की नमाज़ अदा की ईद की नमाज़ का खुतबा शेख़ मोईज़ भाई के द्वारा पढ़ा गया, खुत्बे के बाद वसीला भी पड़ा और फिर दुआएं की गई। नमाज़ अदा करने के बाद समाज के लोगों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी और मस्जिद में शीरखुरमा बांटा गया।ईद के मौके पर बच्चों का उत्साह भी देखने योग्य था बुजुर्गों ने सभी को दुआएं दी और ईदी भी बांटी।