थाना नानपुर पुलिस द्वारा किया गया लुट का खुलासा
जिला ब्यूरो चीफ वासुदेव वाणी
थाना नानपुर क्षेत्र मे दिनांक 04.04.2024 की दरमियानी रात को ग्राम खरपई मे सुंदरीबाई पति इंदरसिह बघेल के घऱ पर किन्ही अज्ञात बदमाशो द्वारा चाँदी के जेवर व नगदी कुल किमती 80,000/- रुपये की लुट कर वारदात को अंजाम दिया गया । सूचनाकर्ता की रिपोर्ट पर से थाना नानपुर पर अपराध क्र 124/2024 धारा 394 भादवि का अपराध पंजीबंद्ध कर विवेचना मे लिया गया । पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए अपने अधिनस्थ अधिकारियो को निर्देशित किया जिसके तारत्मय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल व एस. डी. ओ. पी. जोबट श्री नीरज नामदेव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नानपुर उनि मुकेश कनासिया के नेतृत्व मे एक टीम गठित की गई । टीम द्वारा थाना क्षैत्र व दुसरे थाना क्षैत्रौ मे मुखबिर तंत्र को मामुर किया गया एवं माल-मुल्जिम की तलाशी एवं पतारसी की गई संदेहीयो से गहन पुछताछ की गई एवं तकनीकी साक्ष्यों का गहन अध्यन किया गया । क़रीब दो महिने के अथक प्रयास से दिनांक 31.05.2024 को थाना प्रभारी नानपुर को जरिये मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई कि घटना दिंनांक को रात्री मे ग्राम खरपई घटना स्थल के आसपास संदेही मैहुल पिता रघुनाथ चमका निवासी ग्राम कंदा अर्जुन पिता वेस्ता मौर्य निवासी ग्राम इंदवन व निलेश पिता हेमता डुडवे निवासी इंदवन को देखा गया था । सूचना पर उपरोक्त संदेहीयो को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर अपराध के संम्बन्ध मे पुछताछ करते अपराध करना स्वीकार किया। आरोपियो से लुटी गई चांदी क़ीमती करीबन 70000/- रुपए बरामद किया गया । घटना मे प्रयुक्त एक फालिया, एक टामी व दो मोटरसाईकिल जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया।
उक्त अपराध की विवेचना मे थाना प्रभारी उनि मुकेश कनासिया ,सहायक उपनिरिक्षक दिनेश अवास्या, सउनि बाबुलाल गेहलोत, प्र.आर. मनोज महिकाल ,आरक्षक धनसिह, आरक्षक तोलसिह , आरक्षक विनोद ,आरक्षक मुकेश ,आरक्षक मिथुन एवं सायबर टीम प्र आर दिलीप ,आर प्रमोद ,आर राहुल का सराहनीय योगदान रहा । पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास द्वारा पुलिस टीम को नगद ईनाम देने की घोषणा की है ।