थाना अंजड पुलिस की जुआरियों पर बडी कार्यवाही

थाना अंजड पुलिस की जुआरियों पर बडी कार्यवाही

 

अपराध क्रमांक 407/2024 धारा 13 जुआ एक्ट कार्यवाही की हुई है

आरोपी का नाम पताः- 1. मोहन पिता बालाजी पाटीदार उम्र 61 वर्ष निवासी हनुमान मोहल्ला अंजड का होना बताया ,
2. लखन पिता राजेन्द्र सोलंकी उम्र 33 साल निवासी हनुमान मोहल्ला अंजड,
3. पवन पिता दशरथ वर्मा जाति कोली उम्र 22 वर्ष निवासी हनुमान मोहल्ला अंजड,
4.मुकेश पिता सखाराम मोरे उम्र 55 वर्ष निवासी शिवपुरी अंजड,
5. हिरालाल पिता रतन कोली उम्र 26 वर्ष निवासी रामदेवपुरा अंजड
6.जितेन्द्र पिता हरिया मोरे जाति कोली उम्र 24 वर्ष निवासी रामदेव मोहल्ला अंजड
फरार आरोपी नाम पता :- 1. रामानंद उर्फ रमण पिता शांतिलाल कोली निवासी रामदेवपुरा
2.कालु उर्फ टेम्पो निवासी शिवपुरी अंजड,
3.बबलिया पिता शांतिलाल निवासी रामदेवपुरा
4.शांतिलाल पिता संभु जागीरदार निवासी रामदेवपुरा
5.चमन पिता शांतिलाल निवासी रामदेवपुरा

जप्त माल/कीमतः- 52 तास के पत्ते एवं कुल नगदी राशि 6700/- रूपये एवं 9 मोटर सायकल किमती 3,70,000/- एवं दो मोबाईल किमती 15000/-

घटना का संक्षिप्त विवरणः- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन एवं श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक महोदय बडवानी श्री अनिल पाटीदार व श्रीमान एसडीओपी महोदय श्री दिनेशसिंह चौहान अनुभाग बडवानी के मार्गदर्शन में अंजड क्षेत्र में अवैध रूप से जुआ खेलने वालो की मुखबीर सूचना प्राप्त होने पर इंचार्ज थाना प्रभारी उप निरीक्षक भुवानसिंह चौहान, पुलिस थाना अंजड़, पुलिस थाना बडवानी, पुलिस थाना ठीकरी अनुभाग की टीम गठित कर अवैध जुआ की धरपकड की कार्यवाही करते हुऐ थाना अंजड़ पर पुलिस द्वारा दिनाँक 23.07.2024 को आरोपी मोहन पिता बालाजी पाटीदार उम्र 61 वर्ष निवासी हनुमान मोहल्ला अंजड, लखन पिता राजेन्द्र सोलंकी उम्र 33 साल निवासी हनुमान मोहल्ला अंजड, पवन पिता दशरथ वर्मा जाति कोली उम्र 22 वर्ष निवासी हनुमान मोहल्ला अंजड, मुकेश पिता सखाराम मोरे उम्र 55 वर्ष निवासी शिवपुरी अंजड, हिरालाल पिता रतन कोली उम्र 26 वर्ष निवासी रामदेवपुरा अंजड, जितेन्द्र पिता हरिया मोरे जाति कोली उम्र 24 वर्ष निवासी रामदेव मोहल्ला अंजड, को मुखबिर के बताये स्थासना रामदेवपुरा अंजड से तास पत्तोंि का जुआ खेलते पकड़ा एवं अन्य रामानंद उर्फ रमण पिता शांतिलाल कोली निवासी रामदेवपुरा, कालु उर्फ टेम्पो निवासी शिवपुरी अंजड,बबलिया पिता शांतिलाल निवासी रामदेवपुरा ,शांतिलाल पिता संभु जागीरदार निवासी रामदेवपुरा, चमन पिता शांतिलाल निवासी रामदेवपुरा के पुलिस को देखकर फरार हो गये, सभी अरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 13 जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपीयों के कब्जे से 52 ताश पत्ते एवं कूल नगदी 6700/- रूपये व 9 मोटर सायकल किमती 3,70,000/- एवं दो मोबाईल किमती 15000/- के जप्त किये गये । आरोपीयांन के पुर्व अपराधिक रिकार्ड की जानकारी निकाली जा रही हैं जिस पर से आरोपीयान के विरूध्द अग्रिम कार्यवाही की जावेगी । पुलिस थाना अंजड़ द्वारा इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलिप्त आरोपीयान के विरूध्द सतत् कार्यवाही जारी रहेगी ।
विशेष भूमिकाः-
1. उनि भुवान सिंह चौहान
2. उनि राजेन्द्र सोलंकी
3. प्रआर.386 गौरव थाना ठीकरी
4. आर.694 धर्मेन्द्र
5. आर.277 राहुल
6. आर.95 सूनिल
7. आर.508 अश्विन थाना ठीकरी
8. आर.54 राधेश्याम थाना बडवानी
9. आर.192 सुरेन्द्र सिंह थाना बडवानी

अंजड़ से संवाददाता रवि शिमले की रिपोर्ट

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)