विगत चार दिनों से नर्मदापुरम तेज ठंड एवं ठंडी हवाएं चल रही है, मकर संक्रांति के बाद से जिले में ठंड कम हुई एवं तेज धूप निकलते ही घरों में पंखे इस्तेमाल होने लगे तेज धूप से गर्मी का एहसास होने ही लगा था कि नर्मदा पुरम जिले में विगत चार दिनों से तेज ठंड एवं सर्द रातों से जिला ठिठुर रहा है, एवं दिन में ठंडी हवाओं से भी ठंड अपना असर दिख रही है,, आसमान में भी बादल छाए हुए हैं जिससे धूप भी जमीन पर नहीं पहुंच रही है एवं ठंड का असर बढ़ते जा रहा है, 10 फरवरी शनिवार को सोहागपुर में लगभग 15 मिनट तेज झमाझम बारिश हुई, इसके बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि ठंड और भी बढ़ सकती है आसमान में छाए बादल सूरज को निकालने नहीं दे रहे वहीं बारिश होने के बाद अब ठंड और बढ़ सकती है।