ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
विगत कई दिनों से इटारसी के रसूखदार गोठी परिवार द्वारा टैगोर स्कूल के समीप 9वीं लाइन में चल रहे निर्माण कार्य पर लगातार अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा विरोध किया जा रहा है,बुधवार को भी महासभा के सदस्यों ने नर्मदापुरम कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपर कलेक्टर डी.के.सिंह से मुलाकात कर स्थिति से अवगत करवाया।अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश महामंत्री कन्हैया लाल(कन्नू)रैकवार ने कहा कि हम लगातार कई समय से उक्त निर्माण का जनहित में विरोध कर रहे हैं।श्री रैकवार ने बताया कि इटारसी नजूल के शीट नंबर 13 प्लॉट नंबर 57_58,रकबा 11836 वर्ग फुट,जो कि राजेश कुमार, दिनेश कुमार,पुत्र मांगीलाल गोठी,के नाम पर नजूल अभिलेख में दर्ज है जिसकी 31/03/1995,तक वैधता है, उक्त संपत्ति पर पूर्व में मकान बनाया हुआ था,पर अब उस जगह पर बड़े कॉम्प्लेक्स का निर्माण गोठी परिवार द्वारा किया जा रहा है।हमारा विरोध है कि उक्त संपत्ति से लगा टैगोर स्कूल, तालाब,बाजार क्षेत्र और वहां जाने का रास्ता है,वहीं सीधा रास्ता बस स्टैंड,सराफा बाजार,होते हुए साप्ताहिक बाजार जाता है।इस रास्ते को दिनेश गोठी आत्मज मांगीलाल गोठी के परिवार द्वारा अतिक्रमण कर रास्ता रोका जा रहा है।अगर अभी मामले को संज्ञान में नहीं लिया गया तो भविष्य में उस क्षेत्र से आवागमन में बड़ी दिक्कतों का सामना नगर की जनता को करना पड़ेगा। भगवान ना करे लेकिन उस क्षेत्र में एक स्कूल है,अगर कोई घटना घटती है तो दमकल या स्वास्थ्य सेवा के लिए वाहन को वहां पहुंचने में भी बहुत परेशानी का सामना करना होगा।भविष्य में ट्रैफिक जाम की स्थिति भी इस कारण रहेगी।श्री रैकवार ने कहा की गोठी परिवार क्योंकि आर्थिक एवं राजनीतिक रूप से प्रबल है, इसका व्यवसाय बड़ी कॉलोनी है,जो अवैध कब्जा मिलाकर करीब 100 एकड़ एरिया में फैली हुई है,इन्होंने छोटे घास की जमीन नदी एवं शासकीय जगह पर कब्ज़ा भी किया हुआ है,जिससे इन्हें अरबों की आय होती है।यह स्वयं जमीन खरीदने में सक्षम है,और शासन ने इनको नजूल की जगह भी दी हुई है,उस पर भी अतिक्रमण कर रास्ता रोक रहे हैं।उनके परिवार का दबदबा इतना है कि प्रशासन भी हमारे निरंतर विरोध करने के बाद भी अभी तक मौके पर निरीक्षण करने नहीं पहुंचा है,क्योंकि आर्थिक और राजनीतिक सक्षम है।इस जगह अगर कोई भगवान का मंदिर होता तो जनहित में उस रास्ते को सीधा करने के लिए मंदिर को स्थानांतरित कर दिया जाता,लेकिन इनके निर्माण को देखने ना ही राजस्व अधिकारी और ना ही नगर प्रशासन ने कोई दिलचस्पी दिखाई है।इसलिए जनहित में इनके पट्टे का नवीनीकरण न करते हुए इनका पट्टा रद्द किया जाना अत्यंत आवश्यक है,और उक्त संपत्ति को शासन अपने स्वामित्व पर ले तथा उस पर चल रहे निर्माण कार्य को भी तत्काल प्रभाव से रोका जाना चाहिए। इस विषय पर जब अनुविभागीय अधिकारी राजस्व इटारसी से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
ज्ञापन देने में अखिल भारत हिंदू महासभा ज़िला अध्यक्ष उदय मसानिया,महिला मोर्चा संभागीय जिला अध्यक्ष प्रियंका रिछारिया,नगर अध्यक्ष जितेंद्र मालवीय,महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष नीतू रामारिया,नगर उपाध्यक्ष अनिल मेहरा,नगर कार्यकारिणी सदस्य मनोज भाट,उपस्थित रहे।
