तरुण अग्रवाल मंडल इटारसी के तत्वाधान में,27अप्रैल को होगा भव्य अ.भा.निशुल्क युवक युवती परिचय सम्मेलन।

ताज ख़ान
इटारसी//नर्मदापुरम
अग्रवाल समाज इटारसी की प्रतिनिधि संस्था तरुण अग्रवाल मंडल द्वारा 1998 से जारी और निरन्तर सातवें वर्ष में 27 अप्रैल 2025,को विराट अखिल भारतीय निःशुल्क अग्रवाल युवक,युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।

सम्मेलन को सहयोग देंगी ये संस्थाएं,और क्या है सम्मेलन का उद्देश्य।

सम्मेलन को भव्य बनाने के लिए संस्थाएं संभालेंगी ज़िम्मेदारी जिसमें अग्रवाल महिला मंडल,अग्रवाल बहूरानी मंडल,अग्रवाल युवक दल और अग्रवाल महासभा भी सहयोग कर रहे हैं।इस युवक युवती परिचय सम्मेलन का उद्देश्य अग्रवाल समाज के युवाओं को विवाह हेतु एक परिचय मंच प्रदान करना है,जहाँ वे एक दूसरे से मिल सकें और अपने लिए उपयुक्त जीवन साथी ढूंढ सकें।इस बार यह आयोजन द पार्क रिसोर्ट एंड गार्डन में आयोजित होगा।

सम्मेलन में क्या है ख़ास।

परिचय सम्मेलन के संयोजक राजेश आर.बी.अग्रवाल द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि निरंतर आयोजन का यह सातवां वर्ष है।इटारसी में आयोजित होने वाले इस परिचय सम्मेलन में क़रीब 20 से ज्यादा जिलों के विवाह योग्य युवक,युवती व उनके पेरेंट परिचय करने हेतु आते है।मंडल अध्यक्ष सुरेश गोयल ने बताया कि वक्त बदलने के साथ ही संबंध कराने के समाजसेवी प्रयासों की सूरत भी बदली है। परिचय पुस्तिका समिति संयोजक संजय हरगोविंद ने बताया कि इस बार की पुस्तिका में लगभग 400 युवतियों और 600 युवकों के परिचय उनके पेरेंट्स की अनुमति और इच्छा से प्रकाशित किए जा रहे हैं।

सम्मेलन के लिए 10 से ज्यादा समितियां बनाई गई हैं।

मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक हरिनारायण ने विस्तार से बताया कि सम्मेलन के लिए हमने 10 से ज्यादा समितियां बनाई है है।जिसमें पत्रिका समिति,आयोजन स्थल समिति,पत्रिका विक्रय समिति,कूपन समिति,प्रचार प्रसार समिति, रजिस्ट्रेशन समिति,मंच संचालन समिति आदि बनाई गई हैं।परिचय सम्मेलन में कोई भी पंजीयन शुल्क नहीं लिया जा रहा है।यह सुबह 10 बजे से शुरू होगा जो शाम 6 बजे तक निरंतर जारी रहेगा। मंडल सचिव गुलाबचंद अग्रवाल ने बताया कि उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि सांसद दर्शन सिंह चौधरी,नर्मदापुरम विधायक डॉ सीताशरण शर्मा संयुक्त रूप से होंगे। विशेष अतिथि नपा अध्यक्ष पंकज चौरे होंगे। अध्यक्षता भोपाल के उद्योगपति,कालोनाइजर विपिन अग्रवाल होंगे।प्रेस वार्ता की प्रासंगिकता पर पूर्व मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत अग्रवाल ने प्रकाश डाला। वरिष्ठ समाजसेवी विश्वनाथ सिंघल,पूर्व मंडल अध्यक्ष उमेश अग्रवाल,सहसंयोजक प्रशांत अग्रवाल,प्रवक्ता संजय शिल्पी,राहुल बसंत अग्रवाल ने भी संबोधित किया।यह बताया गया कि परिचय पुस्तिका में बायोडाटा निःशुल्क प्रकाशित होंगे।आवास व्यवस्था भी निःशुल्क रहेगी।सम्मेलन में उच्च स्तर का चाय,काफी नाश्ता,भोजन न्यूनतम दरों पर उपलब्ध रहेगा।जन्म पत्रिका मिलान अपेक्षित होने पर विद्वान जानकारों द्वारा मौके पर ही किया जा सकेगा।तलाकशुदा,विधवा,विधुर,विकलांग प्रत्याशियों का पंजीयन व प्रकाशन भी पृथक से होगा। साथ ही जो अग्रवाल समाज के लोग एक दिन पहले आयेंगे उनके लिए स्टेशन के सामने ही स्थित सामाजिक लोगो के होटल में रुकने की व्यवस्था भी निःशुल्क होगी।
प्रेस वार्ता में प्रचार प्रसार समिति संयोजक गौरव मित्तल,कोषाध्यक्ष अर्पित रामकिशोर अग्रवाल,सहसंयोजक सत्यम अग्रवाल,सहसंयोजक कामेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल,राजेंद्र अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल,दीपक जी डी अग्रवाल,पंकज गोयल,व्ही के अग्रवाल,विवेक अग्रवाल,मनोज अग्रवाल,महिला मंडल,बहु रानी मंडल की पदाधिकारी,प्रवक्ता गण संजय अग्रवाल शिल्पी, राहुल अग्रवाल उपस्थित थे।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)