ढाबों पर संचालित हो रही शराब जुआ सहित अनैतिक गतिविधिया

ढाबों पर संचालित हो रही शराब जुआ सहित अनैतिक गतिविधिया

पुलिस टीम अवैध देशी पिस्तौल रखने वाले के विरुद्ध की कार्यवाही
ढाबों पर निरंतर होगी कार्यवाही —- थाना प्रभारी

सोहागपुर । सोहागपुर पुलिस द्वारा किसान ढाबे पर बड़ी कार्रवाई करते 8 जुआरी अवैध शराब सहित एक कट्ठा जप्त करने में सफलता हासिल की है थाना प्रभारिक चंद्रकांत पटेल ने जानकारी देते हुए बताया पुलिस अधीक्षक गुरकरन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशुतोष मिश्र के निर्देशन एवं एसडीओपी संजू चौहान के नेतृत्व मे जिले मे आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध हथियार रखकर घूमने वाले व्यक्तियो की धर-पकड़ के अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत मे सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति किसान ढाबा सेमरी हरचंद मे अवैध पिस्टल लिये बैठा है सूचना मिलने पर सोहागपुर पुलिस टीम द्वारा किसान ढाबा सेमरी हरचंद से थाना माखन नगर क्षेत्र के आदतन अपराधी आरोपी कृष्षकांत उर्फ भीम पटेल पिता मलखान सिंह पटैल जाति गुर्जर उम्र 31 साल निवासी ग्राम झालौन थाना माखन नगर को पकड़ा। जिसके कब्जे से एक लोहे जैसी धातू की देशी निर्मित पिस्टल व एक जिंदा कारतूस जप्त किया जिसकी कीमती 10000/- रुपये के लगभग है।

आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय पेश किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना सोहागपुर एवं थाना माखन नगर मे विभिन्न धाराओ मे अपराध पंजीबद्ध है। वहीं पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के दौरान किसान ढाबा के पीछे से आरोपी प्रद्युम्न पिता दयाराम पटेल निवासी जमुनिया से लगभग ₹3000 की अंग्रेजी शराब जप्त की, इसके अलावा ढाबे के पीछे जुआ खेल रहे 8 आरोपियों, सोनू पिता विश्राम मेहरा, नरेश पिता बनवारी लाल पटेल, अभिषेक पिता राज मालवीय, आशीष, राहुल पिता धनराज पटेल निवासी सेमरी हरचंद, शोएब पिता सलीम खान, अभिषेक पिता महेंद्र पटेल निवासी झालौन थाना माखन नगर, सुनील से ताश के 52 पत्ते एवं 6950 भी जप्त किए गए हैं। थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने जानकारी देते हुए बताएं कि आरोपी कृष्णकांत उर्फ भीम पिता मलखान पटेल आटन अपराधी है जिसके ऊपर सोहागपुर एवं माखननगर पुलिस थाने में कई अपराध दर्ज है। आरोपी को पकड़ने में कार्य.प्र. आर. 645 मनोज कुमार सोनी, आर. 188 सुनील उमरिया, आर.569 रोहित ठाकुर, आर. 737 रामकृष्ण राठौर, आर. 48 मोहसीन खान, आर. 658 गुरुप्रसाद पवार की मुख्य भूमिका रही ।

ढाबों पर होती है अवैध शराब बिक्री और अनैतिक कार्य—–

सोहागपुर विकासखंड के अंतर्गत रानी पिपरिया से लेकर गुरम खेड़ी पुलिया तक लगभग एक दर्जन ढाबा संचालित होते हैं जिनमें कई ढाबों पर शराब सहित अन्य अनैतिक गतिविधियां संचालित होती हैं कई ढाबे रात भर खुले रहते हैं जहां पर आ सामाजिक तत्वों का डेरा भी लगा रहता है पूर्व में भी ढाबों पर कई मारपीट सहित अन्य घटनाएं घटित हुई है थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि अब हम ढाबों सहित अन्य संदेही जगहो पर लगातार जांच करेंगे और सूचना मिलती है कुछ गलत पाया जाता है तो कठोर कार्यवाही करेंगे बरहाल पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है एक आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया हैं ।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)