डीजे वालों पर रोजी का संकट, नए मुख्यमंत्री मोहन यादव, निर्णय के बाद डीजे वालों ने किया प्रोटेस्टविगत समय में डीजे के व्यवसाय में बड़ी बढ़ोतरी हुई, शादी-विवाह एवं खुशी के ऐसे कई मेको पर डीजे का उपयोग अब चलन में आ चुका था, नई सरकार आते ही नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा आदेश किया गया कि अधिक आवाज करने वाले यंत्रों पर रोकथाम लगाई जाए, नर्मदा पुरम जिले के सोहागपुर में डीजे व्यवसायियों ने एसडीएम को ज्ञापन शॉप कहां की हम लोगों पर अब परिवार चलाने का संकट आ गया है क्योंकि हमने बैंकों से लोन लेकर डीजे वेबसाइट शुरू किया था कोरोना कल में भी डीजे का उपयोग नहीं होने के कारण हमें आर्थिक संकट से सामना करना पड़ा था और अब जैसा की 10:00 तक ही केवल दो बॉक्स ही बजाए जा सकते हैं परंतु यह ग्राहक जो बुकिंग करते हैं उनके लेट लतीफे के कारण ही यह नियम एवं परमिशन लेना बहुत कठिन होगा क्योंकि ग्राहक लेट लतीफी करेगा तब तब हमें परमिशन लेने में दिक्कत भी होगी और समस्याओं का सामना भी करना पड़ेगा, वही डीजे व्यवसाय ने निवेदन किया है कि हमें अपने व्यवसाय के संचालन के लिए सहयोग किया जाए क्योंकि हमने कोरोना कल में भी आर्थिक संकट का सामना किया था और अब इन नियमों के कारण फिर आर्थिक संकट हमारे परिवार पर आ रहा है।
