ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
नर्मदापुरम संभाग आयुक्त कृष्ण गोपाल तिवारी द्वारा गत दिवस विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए गए थे कि वे इस आश्य का प्रमाण पत्र दें कि उनके कार्यालय में किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी के समयमान/वेतनमान एवं क्रमोन्नति प्रकरण लंबित नहीं है।ततसंबंध में 26 विभाग में से 20 विभाग प्रमुखों ने इस आशय का प्रमाण पत्र दिया है कि उनके कार्यालय में किसी अधिकारी एवं कर्मचारी का समयमान वेतनमान एवं क्रमोन्नति का कोई भी प्रकरण लंबित नहीं है।
डिप्टी कलेक्टर ने दी जानकारी।
डिप्टी कलेक्टर डॉ बबीता राठौर ने बताया कि जिन 20 विभाग प्रमुखों ने समयमान/वेतनमान एवं क्रमोन्नति का कोई भी प्रकरण लंबित ना होने का प्रमाण दिया है,वे है कार्यपालन यंत्री लो.नि.वि.सं. क्र.01 नर्मदापुरम,प्राचार्य शासकीय संभागीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्था नर्मदापुरम,शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोतर महाविधालय इटारसी, कार्यालय जिला योजना एवं सांख्यिकी नर्मदापुरम, सहायक संचालक मत्स्योधोग नर्मदापुरम,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नर्मदापुरम, कार्यालय डिस्ट्रिक्ट कमांडेट होमगार्ड नर्मदापुरम, वाणिज्यिक कर अधिकारी, महा.(संचा/संधा)म.प्र.मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कं.लि. नर्मदापुरम,वनमंडलाधिकारी वनमंडल(सामान्य),कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा,जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिमरण, अधीक्षण यंत्री तवा परियोजना मंडल नर्मदापुरम, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग नर्मदापुरम,उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें,सहायक नियंत्रक नापतौल(विधिक मापविज्ञान नर्मदापुरम, सहायक श्रमायुक्त नर्मदापुरम संभाग,जिला कोषालय अधिकारी नर्मदापुरम, कार्यालय उप संचालक उद्यान नर्मदापुरम सम्मिलित है।
