जनपद पंचायत पिपरिया की ग्राम पंचायत डापका 2022 से 2023 तक कुल 67 बिल भुगतान किए गए, जिसमें अप्रैल 2022 से नवंबर 2023 तक 28 बिल भुगतान की जानकारी।
ग्राम पंचायत में लाखों के बिल भुगतान किए गए परंतु जब ग्रामीणों से संबंधित विषय पर चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि हमें इस प्रकार की कोई जानकारी नहीं है ग्रामीणों ने बताया लाखों का भुगतान हुआ है परंतु हमें ग्रामसभा या किसी अन्य माध्यम से इनकी कोई जानकारी नहीं दी गई है, यह विषय भ्रष्टाचार का संकेत देता है, ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामसभा के दौरान कितने रुपए का किस कार्य का भुगतान किया गया है इसकी जानकारी विस्तार से नहीं बताई जाती, ग्राम सभाओं में अक्षर प्रधानमंत्री आवास सड़क गरीबी रेखा एवं खाद्यान्न पर्ची को लेकर विशेष चर्चा होती है परंतु इन लाखों के भुगतान के विषय में हमें कोई जानकारी नहीं है, महत्वपूर्ण विषय है कि यह जिम्मेदारी पंचायत की होती है कि वह पंचायत में किए जा रहे व्यय की जानकारी ग्रामीणों को उपलब्ध कराएं, यदि इस अपनी जिम्मेदारी का वहन नहीं किया गया तो क्यों, क्या ग्रामीणों को जानकारी देना उचित नहीं माना गया या फिर भ्रष्टाचार को छुपाने का प्रयास किया गया है, ग्रामीणों का कहना है कि हमें इस विषय में कोई जानकारी नहीं है।
वहीँ एक ही व्यक्ति के नाम पर कई बिल भुगतान किये गए हैं
अगले अंक में 39 बिलों की जानकारी हासिल कर ग्रामीणों को उपलब्ध कराई जाएगी।
इनका कहना है
पंचायत सचिव शिव प्रसाद का कहना है कि हम ग्रामीणों को सारे बिल के विषय में जानकारी देते हैं,।