ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
शहर के कोठी बाजार स्थित पोस्ट ऑफिस घाट पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने सफाई अभियान चलाया।अल सुबह से ही अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में लगातार स्वच्छता को लेकर अभियान निरंतर जारी है। रविवार को काफी ठंड होने के बाद भी अभियान में समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अन्य समाज के लोगों का विशेष सहयोग मिल रहा है। अब कांरवा बढ़ते जा रहा है। हर रविवार लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।स्वच्छता अभियान को लेकर जागरूक किया जा रहा है। अभियान के दौरान मां नर्मदा को स्वच्छ रखने,कचरा, माला ,फूल,नारियल की पूंछ आदि न डालने और नहाते समय साबुन या कास्टिक सोडा का उपयोग न करें की बात कही गई।सफाई अभियान में अभय वर्मा , प्रदीप श्रीवास्तव,सी बी खरे, विजय श्रीवास्तव,अशोक वर्मा मंजू श्रीवास्तव,प्रीती खरे,ज्योति वर्मा,ख्याति सक्सेना,सोनिया श्रीवास्तव , उषा वर्मा,शीतल श्रीवास्तव, सारिका सक्सेना सहित अन्य पदाधिकारी और अन्य लोग शामिल हुए।
इनका कहना है।
हमने लोगों को भी जागरूक किया है।हर रविवार को कायस्थ महासभा द्वारा सफाई अभियान की शुरुआत की गई है।अब इसमें अन्य लोग भी योगदान देने लगे हैं।हमने लोगों को जागरूक किया है कि वह घाट पर साफ-सफाई रखें और नर्मदा को निर्मल,कोमल रखें जिससे हमें शुद्ध जल मिल सके।
महासभा पदाधिकारी
ख्याति सक्सेना
इनका कहना है।
आगे भी सभी घाटों सहित अन्य स्थानों पर भी होगा काम,महासभा की पदाधिकारी सारिका सक्सेना ने कहा कि हर रविवार को अलग-अलग स्थान पर साफ सफाई की जाएगी।प्रत्येक घाटों सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में भी यह अभियान चलाया जाएगा ।
महासभा पदाधिकारी सारिका सक्सेना
इनका कहना है।
हमें नगर को सुंदर बनाना है और घाटों को चमकाना है,हमें नगर को सुंदर बनाना है,इसके लिए हमें साफ सफाई रखना होगा।साथ ही लोगों को भी सफाई रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाना होगा।हमें नगर को सुंदर बनाना है और नर्मदा के सभी घाटों को चमकाना है।
अशोक वर्मा
महासंघ