झज्जर. हरियाणा के झज्जर के एक गांव में एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों के चलते अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर दी. बाद में इस शख्त ने खुद भी मौत को गले लगा लिया. मामला झज्जर के गांव मदाना खुर्द का है. घटना के पीछे कारण क्या रहे इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है.
सोमवार की सुबह जब पुलिस का घटना की कंट्रोल रूम पर सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मौके का मुआयना किया. बाद में प्रमाण जुटाने के लिए मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया. करीब तीन घंटे की पुलिस कार्यवाहीं के बाद मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी नरेश कुमार भी मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने ग्रामीणों से भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया.
पुलिस के अनुसार, कंट्रोल रूम पर सूचना मिली थी कि गांव मदाना खुर्द में नरेश पुत्र बजे सिंह ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या दी है. उसके बाद शख्स ने अपनी जान ले ली. मरने वालों में 42 वर्षीय नरेश के अलावा उसकी 39 वर्षीय पत्नी सुमन,16 साल की लड़की अनुष्कार और लड़का नमन शामिल है. लड़की अनुष्का के गले के अलावा सिर पर भी चोट के निशान मिले है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसके सिर पर भी किसी चीज से वार किया गया था.
आशंका जताई जा रही है कि पत्नी और बच्चों को मारने के बाद नरेश अपने भाई के यहां रोहतक चला गया था. बाद में आधी रात को आकर उसने भी अपने मकान में खुद को मार डाला. अब तक घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाया गया है. घटना की जांच की जा रही है.