टी.आर.एस,टी.आर.डी शाखा के द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव गोठी धर्मशाला में हुए संपन्न रखी जनसुनवाई बैठक।

ताज ख़ान
इटारसी //
शनिवार 29 जुलाई को वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के महामंत्री अशोक शर्मा एवं मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे,संयुक्त महामंत्री आर के शर्मा की उपस्थिति में लोको/के&वे शाखा में कर्मचारी जनसुनवाई बैठक रखी गई, जिसमें समस्त विभागों के कर्मचारियों द्वारा दिये गए शिकायत और सुझाव को महामंत्री द्वारा नोट करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द आपकी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा,जिसके पश्चात टीआरएस/टीआरडी शाखा के द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव गोठी धर्मशाला मैं संपन्न हुए, जिसमें सर्व सहमति से निम्न अनुसार पद दिए गए जिसमे टीआरएस/टीआरडी शाखा अध्यक्ष- भागीरथ मीना, सचिव- कुंदन आगलावे,का.अध्यक्ष- मिलन कुमार गुप्ता, एवं संगठन सचिव-हेमराज सिसोदिया, उपाध्यक्ष- रामबाबू शर्मा,मिथलेश मौर्या,पुरषोत्तम सैनी,सूरज कुमार,महेंद्र परवार स.सचिव-संतोष कुमार,अमित सोनिया,राहुल राणा,हिरामन चौधरी,हेमंत सैनी, कोषाध्यक्ष- शंकर राव,नियुक्त किए गए वहीं यूथ विंग बॉडी में अध्यक्ष- अमित चोपदार , का.अध्यक्ष,- राजेश कमलेका,उपाध्यक्ष- विपिन कुमार,चंदन कुमार,मीनाजितेंद्र सैन,आकाश कैथवास,विक्की मिश्रा, सचिव जन्मजय यादव युवा, स.सचिव- शिवांक राणा, गणेश भारती,हेमंत कुमार सैनी,दीपेश कुमार,उपेश कुमार, संगठन सचिव-महेंद्र कुमार मीणा, संगठन मंत्री- प्रदीप मालवीय, विवेक शील, मो शकील,अरुण सक्सेना,विजय कुमार, कार्यालय सचिव- ईश्वर भैसारे,देवी प्रसाद नागले,अर्जुन लोबंसी,गणेश चौधरी,श्रीकांत मालवीय, कार्यकारणी सदस्य- देवेंद्र पटेल, अर्पित पुरोहित, शुभम कुशवाहा,कृष्ण गोपाल यादव,सचिन मौर्य,राजेश कनोजिया,मुकेश कुमार,कृष्ण गोपाल जाधव,पवन खरे,पूनम सिंह,श्री राम किशोर,अजय दुबे,लवनीत यादव,रिजवान खान,विजेंद्र कुमार,महेंद्र मीणा,हेमनत सैनी,आर के दुबे, रंजीत कुमार, अमरगिरी,को चुना गया और संपन्न हुआ समस्त कार्यक्रमों में मुख्य रूप से मंडल कोषाध्यक्ष अशोक दुबे,मुख्यालय सदस्य राजेश गौर, महाकालेश्वर कश्यप,नितिन ओंकार,एवं समस्त शाखाओं के अध्यक्ष / सचिव संजय कैचे,आर के श्रीवास्तव, राजेश यादव, अर्जुन ऊंटवार, योगेश चौरे, गुलाब सरोदे, अमृत सिंह, के साथ साथ सभी शाखाओ के कर्मठ ऊर्जावान पदाधिकारीगण एवं संघ कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)