ताज ख़ान
नर्मदापुरम //
पवित्र रक्षाबंधन के त्यौहार पर जहाँ पूरे देश और प्रदेश में खुशियों का माहौल है, बहने अपने भाईयों को राखी बाँध उनकी लम्बी आयु की दुआएं कर रही हैं और भाई बहनों की रक्षा का संकल्प ले रहे हैं, वहीं कुछ बहने अपने भाईयों से मिलने के लिए घंटों अपनी बारी का इन्तिज़ार कर रहीं थीं,बुधवार की सुबह नर्मदापुरम स्थित केंद्रीय जेल का पूरा वातावरण बहुत ही भावुक था। की जहाँ सैकड़ों की तादात में बहने अपने भाईयों से मिलने जेल परिसर पहुँचीं थीं, जैसे ही नाम पुकारा जाता कैदी भाई सामने आता, बहने आंसू भरी आँखों के साथ अपने भाईयों को देखकर और मिलकर भावुक हो पड़ती और उनकी कलाई में राखी बांध रही थीं। जेल में बंदी भाई अपनी बहनो को सामने पाकर खुश थे। जेल उप अधीक्षक प्रहलाद सिंह बरकडे ने बताया की जेल मुख्यालय के निर्देश के पालन में केंद्रीय जेल नर्मदापुरम और केंद्रीय जेल नर्मदापुरम के सर्कल में विशेष मुलाकात करवाई जा रही है। विशेष मुलाकात में आने वाले परिजनों के लिए पानी और उनके बैठने की व्यवस्था की गई है, इस अवसर पर बंदी भाइ यह वचन दे रहे हैं कि वह अपनी बहन की रक्षा करेंगे और भविष्य में अपराधों से दूर रहेंगे। विशेष मुलाकात के लिए भाई बहनों को 15 से 20 मिनट एक साथ रहने का अवसर मिला।
Similar Posts
1
1
vote
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments