ताज ख़ान
इटारसी//
इटारसी न्यू यार्ड स्थित जूनियर इंस्टिट्यूट रेल संस्थान में नहीं हो रहा ठीक से रखरखाव, चारों तरफ़ कचरे का ढेर लगा हुआ है। वहीं इंस्टीट्यूट शराबियों की पहली पसंद बनता जा रहा है।वर्तमान समिति की असफलता और असामाजिक तत्वों द्वारा शराब खोरी की लगातार होती रहती है बैठक,एक तरफ़ तो स्वच्छता अभियान दूसरी तरफ़ निष्क्रीय समिती की असफलता।

