ग्वालियर पहुंचे कांग्रेस मध्य प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का बयान,
कई तरह से चर्चा का विषय
प्रेस वार्ता के दौरान जीतू पटवारी ने जो कहा वह मध्य प्रदेश की राजनीति के गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
मध्यप्रदेश में कांग्रेस को करारी हार मिली जिसके बाद कमल नाथ द्वारा पद से इस्तीफा दिया और जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश की कमान संभाली, जीतू पटवारी डॉ मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही भाजपा पर आरोप लगाते रहे हैं, जिसमें उन्होंने ने लाडली बहना योजना को लेकर कहा कि शिवराज सिंह चौहान और भाजपा ने बहनों को भ्रमित किया है और उन्हें लालच देकर सरकार बनाई है। साथ ही जीतू पटवारी द्वारा डॉ मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनने पर कहा कि भाजपा अपने मुख्यमंत्री के साथ धोखा कर रही है और शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना के दाम पर मध्य प्रदेश में सरकार बनी शिवराज सिंह चौहान का मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री का चेहरा रहा फिर डॉ मोहन यादव को मुख्यमंत्री बना दिया।
अब कांग्रेस मध्य प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के इस तरह के बयान से अलग अलग अर्थ निकाले जा रहे हैं कि क्या कांग्रेस मध्य प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भाजपा का विरोध कर रहे हैं या फिर शिवराज सिंह चौहान का प्रचार-प्रसार।
ग्वालियर प्रेस वार्ता में जीतू पटवारी द्वारा कहा गया कि.…….
भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की बहनों को गुमराह कर उनसे वोट लिया है, चेहरा किसी ओर का दिखाकर मुख्यमंत्री किसी ओर को बना दिया गया।
लेकिन बहनों से जो वादा चुनाव के बाद 3000 रुपए देने का किया था वो पूर्ण हो अन्यथा कांग्रेस पार्टी बहनों के सम्मान की लड़ाई लड़ेगी।