जिले के सभी जनपदों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार किया गया। ग्राम सभाओं में विकासखंड स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें। नर्मदापुरम जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत भीलाखेड़ी में आयोजित ग्राम सभा में सांसद राव उदय प्रताप सिंह एवं विधायक प्रेम शंकर वर्मा शामिल हुए। जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत ने भी नर्मदापुरम जनपद अंतर्गत ग्राम सभाओं का निरीक्षण किया। ग्राम सभाओं में प्रमुख रूप से जल जीवन मिशन अंतर्गत पूर्ण हुई नल जल योजना के हैंडोवर के साथ नल जल योजना के हर घर सर्टिफिकेशन की कार्यवाही भी की गई। लाडली बहना योजना के संबंध में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी गई। केसला जनपद अंतर्गत पेसा अधिनियम के तहत ग्राम सभाओं में अद्यतन नक्शा खसरा आदि राजस्व अभिलेखों का वाचन भी किया गया।
ग्राम सभाओं में बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ,स्कूलों और आँगनवाडी केन्द्रो में स्वच्छ जल की उपलब्धता ,ग्राम गौरव दिवस कार्यक्रम ,शुद्ध पेयजल की नियमित उपलब्धता तथा नल-जल योजना के रख-रखाव की व्यवस्था संबंधी चर्चा की गई।ग्राम सभाओं में कुपोषण मुक्त ग्राम, शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी ग्राम सभा के समक्ष रखी गई। विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाओं में लाभ लेने वाले हितग्राहियों की सूचियों का वाचन गया।अन्त्योदय सर्वे पर चर्चा की गई|