ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
नर्मदापुरम ज़िला हज कमेटी की बैठक मंगलवार को मालाखेड़ी स्थित दारुल उलूम सिद्दीकिया मदरसे में संपन्न हुई।हज कमेटी ज़िला अध्यक्ष हाजी हुसैन खान ने बताया कि इस वर्ष नर्मदापुरम ज़िले से 78 हाजी पवित्र मक्का की यात्रा पर हज के लिए रवाना होंगे।श्री हुसैन ने बताया कि हज की यात्रा पर रवाना होने से पूर्व हज यात्रियों का वैक्सीनेशन एवं यात्रा का सम्पूर्ण प्रशिक्षण दिया जाता है।जिससे वह अपना हज सही ओर मुकम्मल तरीके से कर सकें।इसी तारतम्य में एक बैठक आयोजित की गई थी जिसमें ये निर्णय लिया गया की हज कैंप 19 अप्रैल 2025,दिन शनिवार को सुबह 9 बजे से मालाखेड़ी स्थित मदरसा दारुल उलूम सिद्दीकिया मे आयोजित किया जाएगा।श्री हुसैन ने बताया कि कैंप में हज यात्रा पर जाने वाले हाजियों को अपने साथ दो फोटो ओर मेडिकल रिपोर्ट की कॉपी लाना अनिवार्य है।बैठक में हज कमेटी ज़िला अध्यक्ष हाजी हुसैन,मुफ्ती अशरफ साहब,आमीन राईन,मजीद खान,मेहमूद अली सहित अन्य मौजूद रहे।
