डायल 100 त्वरित कारवाही हेतु डायल 100 पायलट स्टाफ की कार्यशाला का हुआ आयोजन,
ताज ख़ान
नर्मदापुरम //
शनिवार को नर्मदापुरम ज़िले के डायल 100 पायलट स्टाफ की कार्यशाला रखी गई।जिसमे मुख्य रूप से एफ.आर.वी वाहन समय पर पहुंचे और त्वरित कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देशित किया गया।ज़िला पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित कार्यक्रम में निरीक्षक रेडियो आनंद वर्मा,ज़िला रेडियो निरीक्षक मल्लू सिंह उईके एवं डायल 100 प्रभारी ए.एस.आई प्रवीण मालवीय,ज़िला डायल 100 पर्यवेक्षक नवीन सोनी,एवं
ज़िले से आए डायल 100 एफ.आर.वी पायलट शरीफ खान,विनोद यादव,सुनील,रितेश,सरवन,रजत,विजय,राजेश,वीरेंद्र, अशोक चौरे,नीलेश यादव,जयकुमार,संदीप,जयेश,संजय पटेल,नर्मदा पटेल,सुनील,हितेंद्र,अनिल,उपस्थित रहे।