ताज ख़ान
नर्मदापुरम
गतदिवस जिला पंचायत कार्यालय में विदाई समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर शर्मा का शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।पूर्व जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ सोजना सिंह रावत आईएस सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित थे।कार्यक्रम में उपस्थित रावत ने कहा कि चंद्रशेखर शर्मा का कार्यकाल सराहनीय रहा है। शर्मा ने शासकीय सेवा में रहते हुए भी जनसेवा का काम करते रहे है।सरकार की योजनाओं का क्रियांवयन और योजनाओं को बहतर तरीके से आम जन तक पहुंचाया है,उनके कार्यकाल में जिला पंचायत में सभी कर्मचारी, अधिकारी उनके बहतर कार्य की प्रशंसा हमेशा करते है। रावत ने कहा कि शर्मा सहज और सरल के अलावा नौकरी में टाईम के पाबंद रहते थे।रावत ने कहा कि शर्मा का कार्यकाल सेवा में सराहनीय रहा है।उन्होंने शासन की योजनाओं को सही तरीके से हितग्राहियों तक पहुंचाया। रावत ने कहा कि उन्होंने पूरी ईमानदारी और निष्ठा से जिला पंचायत में रहकर कार्य किया।सेवा निवृत्ति एक सरकारी प्रक्रिया है हर व्यक्ति को रिटायर्ड होना है,लेकिन चंद्रशेखर शर्मा के रिटायर्ड होने से हम सब लोगों को ऐसा लगा कि शर्मा जी कोई रिटायर्ड नहीं हुए हैं।वह स्वस्थ मस्त और हमेशा उनका चेहरा हंसमुख रहता है। इस अवसर पर संयुक्त संचालक भावना दुबे,डीईओ शत्रुंजय सिंह बिसेन सहित अनेक अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए।इस अवसर पर उपस्थित संभागीय शिक्षा अधिकारी भावना दुबे ने कहा कि वह जब शिक्षा विभाग में थे तो उनका काम बहुत ही निष्पक्ष रहता था। हर काम को वह तत्काल करते थे।जिला शिक्षा अधिकारी शत्रुंजय सिंह बिसेन ने कहा कि शर्मा सहज और सरल हैं।उनका कार्यकाल अनुकरणीय रहा है।शर्मा को सेवानिवृति पर बधाई दी।इस अवसर पर अधिकारी कर्मचारि विशेष रूप से उपस्थित रहे। चंद्रशेखर शर्मा जिन्हें प्यार से चंदू भैया के नाम से जाना जाता है।चंद्रशेखर शर्मा अगस्त 1986 से लगातार 38 वर्षों तक शासकीय सेवा में रहते हुए कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत में पदस्थ रहे।इस अवधि में चंद्रशेखर शर्मा द्वारा विभिन्न योजनाओं का कार्य पूर्ण सत्य निष्ठा से संपादित कर जिले का गौरव बढ़ाया जिले में पदस्थ कई आईएएस अधिकारी एवं वरिष्ठ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के साथ कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।शर्मा को 15 अगस्त और 26 जनवरी राष्ट्रीय पर्व पर प्रभारी मंत्री, कलेक्टर और अन्य अधिकारियों ने सम्मानित किया था। उनके श्रेष्ठ कार्यों के लिए उन्हें यह सम्मान मिले।उनकी सेवानिवृत्ति पर सभी अधिकारियों ने उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की। मालूम हो कि जिला पंचायत सहित अन्य कार्यालयों में विदाई समारोह के तत्पश्चात् एक निजी होटल में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें हजारों की संख्या में अधिकारी कर्मचारी गणमान नागरिक जनप्रतिनिधी सहित सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।