जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम से फार्मासिस्ट ललित कुमार कटारे एवम अर्जुन सिंह मीना को मिली डाॅक्टरैट की उपाधि

जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम से फार्मासिस्ट ललित कुमार कटारे एवम अर्जुन सिंह मीना को मिली डाॅक्टरैट की उपाधि

जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम में पदस्थ फार्मासिस्ट अर्जुन सिंह मीना और ललित कुमार कटारे की ड्यूटी अमरनाथ यात्रा 2024 में लगाई गई थी।
इस ड्यूटी के दौरान उनके कार्य प्रबंधन और यात्रियों की सेवा के प्रति उनके समर्पण भाव ने विश्व संस्कृति एवं पर्यावरण संरक्षण आयोग के एक सदस्य का ध्यान आकर्षित किया और उन्होंने इनके बारे में जानकारी लेकर नामांकन आयोग को भेजे।
विश्व संस्कृति एवं पर्यावरण संरक्षण आयोग द्वारा आमंत्रण भेजकर दोनों फार्मासिस्ट को नई दिल्ली बुलाया गया, जहाँ उन्हें दीक्षांत समारोह के माध्यम से डॉक्टरैट की मानद उपाधि प्रदान की गई। आयोग द्वारा सुशोभित किए जाने के बाद दोनों फार्मासिस्ट अब डॉक्टर उपाधि का उपयोग अपने नाम के साथ कर सकेंगे, जो फार्मेसी मैनेजमेंट टूवर्डस पीस एण्ड पब्लिक वेल्फेयर के लिए उन्हें प्रदान की गई है।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)