ज़िले में ड्राई डे पर आबकारी की पिपरिया,इटारसी,नर्मदापुरम,क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही।

ताज ख़ान
नर्मदापुरम //
नर्मदापुरम आबकारी विभाग द्वारा 26 जनवरी शुष्क दिवस के मद्देनजर पिपरिया,इटारसी, नर्मदापुरम, क्षेत्र में अवैध शराब के विक्रय एवं निर्माण के विरुद्ध कार्यवाही की गई जिसमें 173 लीटर कच्ची,हाथ भट्टी, शराब एवं 2100/ किलो ग्राम महुआ लहान जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर 13 प्रकरण कायम किये गए है।जप्त सामग्री का अनुमानित कीमत244600/- रुपये है।कलेक्टर ज़िला नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में अवैध शराब निर्माण,विक्रय,संग्रहण परिवहन,के विरुद्ध जिले में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत पिपरिया,इटारसी, नर्मदापुरम क्षेत्रो में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही के अंतर्गत आबकारी टीम ने अलग अलग जगह कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में जप्ती की कार्यवाही की है। कार्यवाही में आबकारी उडनदस्ता से आबकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू,नीलेश पंवार,वसुदेवाचार्य त्रिपाठी,के के पडरिया,आबकारी मुख्य आरक्षक रघुवीर निमोदा, आरक्षक मदन रघुवंशी,एवं स्टाफ का योगदान रहा|आबकारी अधिकारी ने बताया की उड़नदस्ता टीम द्वारा सटीक सूचनाएं संकलित कर इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेंगी |

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)