ज़िले की ऐसी पहली कार्यवाही इतनी बड़ी मात्रा में सोना ज़प्त,इटारसी एसडीएम नीता कोरी का मिल रहा सहयोग,एसएसटी दल,पुलिस टीम नें तोड़ी अवैध धंधों की कमर।

एसएसटी दल द्वारा 38 लाख का सोना चेकिंग के दौरान ज़प्त,

कार्यवाही में पुलिस टीम भी शामिल.

ताज ख़ान
इटारसी//
पुलिस कप्तान डॉक्टर गुरुकरन सिंह के निर्देश पर आदर्श आचार संहिता को देखते लगातार इटारसी पुलिस अवैध कारोबार के ख़िलाफ़ ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है।सोमवार मंगलवार दरमियानी रात शहर के बस स्टैंड पर एसडीएम नीता कोरी,एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान,टीआई गौरव सिंह बुंदेला के नेतृव्य में पुलिस और एसएसटी टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई।जिसमे 38 लाख से ज्यादा का सोना ज़प्त किया गया।इस कार्यवाही को ज़िले की पहली कार्यवाही कहा जा रहा है,जिसमे इतनी बड़ी मात्रा में सोना ज़प्त किया गया है।
कार्यवाही के सबंध में टीआई गौरव बुंदेला ने बताया कि बीती रात स्थानीय बस स्टैंड पर एसएसटी एवं पुलिस की सयुक्त टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी।इस दौरान रामबाबू पिता छोटेलाल राठोर प्लास्टिक की थैली लेकर बैठा हुआ था।जब उसकी थैली की जांच की तो उसमें बड़ी मात्रा में सोने के जेवर रखे हुये थे।पूछने पर उसने सोने के जेवर सबंधित बिल नही दिखाये,जिसके बाद पुलिस और एसएसटी टीम द्वारा सोने के जेवरों को ज़प्त किया गया है। ज़प्त किये गए ज़ेवर की कीमत 38 लाख 69000 हजार रुपए बताया जा रहा है।बताया जा रहा है कि जिले के सभी थाने में सबसे बड़ी कार्यवाही इटारसी पुलिस द्वारा की गई है। इस कार्यवाही में एसडीएम नीता कोरी का पूरा सहयोग पुलिस को मिल रहा है, और पुलिस नकेल कसने में कामयाब हो रही है।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)