ताज ख़ान
नर्मदापुरम // नर्मदापुरम ज़िला कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं जिला परिवहन अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के नेतृत्व में 11 जनवरी से 17 जनवरी तक चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आरटीओ अधिकारी ने शहर के वाहन चालकों को शहर के यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन संचालित करने की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण में आरटीओ अधिकारी के साथ समस्त आरटीओ स्टाफ ,कर्मचारी,ऑटो यूनियन अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष बद्रीप्रसाद केवट बड़ी संख्या में ऑटो चालक उपस्थित रहे, ली गई शपथ में निम्न बिंदु मुख्य रहें – 1.हम यातायात संबंधी समस्त नियमों का पालन करेंगे। 2. वैध लाइसेंस के बिना वाहन संचालन नही करेंगे। 3. बिना हेलमेट के मोटर सायकल/ स्कूटर नही चलाएंगे। 4. कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करेंगे। 5. खतरनाक ढंग से वाहन नही चलाएंगे। 6. पैदल यात्री एवं सायकल सवार को सम्मान प्रदान करेंगे। 7. कभी भी नशे की हालत में वाहन नही चलाएंगे। 8. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन / इयरफोन का इस्तेमाल नहीं करेंगे। 9. वाहन से किसी भी प्रकार का स्टंट नही करेंगे। 10. शासन द्वारा समय – समय पर जारी नियमों / आदेशों का पालन करेंगे। आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान ने सभी नर्मदापुरम के वाहन चालकों से यातायात नियमों के अनुसार ही वाहन चलाने तथा दूसरों को प्रेरित करने की शपथ लेने की अपील की है।
Similar Posts
By TAJ
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments