- वार्ड 18 वाल्मीकि बस्ती में कई वर्षों से निवास कर रहे थे परिवार
ताज ख़ान
इटारसी//
वाल्मीकि बस्ती में रहने वाले 35 परिवारों के घर आज दीपावली मनी,वजह थी ज़मीन का मालिकाना हक़ मिलना। वार्ड 18 वाल्मिकी बस्ती में निवास कर रहे परिवारों को आज तक मालिकाना हक़ नहीं मिला था उस जमीन का मालिकाना हक आज उन्हें मिल गया। जैसे ही इन नागरिकों को विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, पार्षद मनीषा हन्नु बंजारा ने पट्टा हाथ में दिया उनकी खुशियों का ठिकाना नहीं रहा।इनके चेहरों पर मुस्कान आ गई।किसी ने विधायक के पैर पडकर धन्यवाद दिया तो किसी ने उनके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया।मौका था मुख्यमंत्री शहर भू अधिकार योजना 2023 के तहत वाल्मीकि बस्ती वार्ड 18 में 35 परिवारों को भू अधिकार पत्र वितरण का। मप्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, वार्ड पार्षद मनीषा हन्नू कौर बंजारा सहित अन्य अतिथियों ने भू अधिकार पत्र पट्टों का वितरण किया।
इस अवसर पर विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने जनता से कहा कि जब भी विधायक बनता हूं आपके बीच में आता हूं, हमारे नगरपालिका अध्यक्ष जी के साथ भी हम आए। इस बार आपने हमारा पार्षद दे दिया,अब कोई कारण नहीं बचा था कि आपको पट्टे नहीं मिलते। डॉ शर्मा ने कहा कि अभी चुनाव का समय आ गया है,कांग्रेसी आएंगे,वे पांच साल में एक बार आते हैं। उनकी बातों में नहीं आना है। डॉ शर्मा ने कहा भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो आपकी और देश की सेवा करती है।आपका एक वोट देश को समृद्धि के रास्ते पर ले जाता सकता है। विधायक डॉ शर्मा ने यहां पार्षद मनीषा कौर और सांसद प्रतिनिधि हन्नु बंजारा की मांग पर भगवान वाल्मीकि के मंदिर निर्माण में सहयोग करने और यहां बस्ती में वाल्मीकि जी के नाम पर प्रवेश द्वार बनाने की घोषणा की।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि हम यहां जब पट्टे के लिए आवेदन फार्म भरवाने आए थे तो महिलाओं ने कहा था कि कितनी बार फार्म भरेंगे, हमें उम्मीद नहीं है कि हमें कभी पट्टे मिल पाएगा। आज सुबह भी एक अम्मा कह रही थी कि पता नहीं पट्टा मिलेगा कि नहीं या सिर्फ कार्यक्रम ही करा रहे हैं। लेकिन आप सभी के सामने आपको हम पट्टे प्रदान कर रहे हैं। श्री चौरे ने कहा कि हम जो बोलते हैं वह करते हैं। झूठे आश्वासन हम कभी नहीं देते।
स्वास्थ सभापति राकेश जाधव ने कहा कि मेरा जन्म वाल्मीकि बस्ती में वार्ड 22 में ही हुआ है, मैं बचपन से आप लोगों के बीच पला बढा हूं। आपके दुख तखलीफ समझता हूं। हमारे विधायक डॉ सीतासरन शर्मा लगातार आपकी चिंता करते हैं, अभी यहां नाला निर्माण कराया, जिससे अब यहां बरसात में पानी जमा नहीं होता।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी, सभापति मंजीत कलोसिया, पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष भाजपा मंयक मेहतो, विधायक प्रतिनिधि गोविंद बांगड, देवेंद्र पटेल, पार्षद राहुल प्रधान, सभापति प्रतिनिधि शहबाज बेग, समाजसेवी मनीष ठाकुर, अभिषेक तिवारी, पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार बाबरिया,भाजपा मंडल महामंत्री राहुल चौरे, उपाध्यक्ष शैलेंद्र दुबे सहित अन्य मौजूद थे।