ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
इटारसी मध्य प्रदेश सिंचाई जल संसाधन विभाग स्पोर्ट्स क्लब द्वारा जबलपुर में 16 दिसंबर से 21 तक 33वीं,अंतर क्षेत्रीय राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगता रानी ताल खेल परिसर में आयोजित हो रही है।क्षेत्रीय स्पोर्ट्स क्लब नर्मदापुरम के अध्यक्ष बशारत खान के नेतृत्व में 88 खिलाड़ियों का दल जबलपुर के लिए रवाना हुआ।श्री खान ने बताया हरदा,बैतूल,छिंदवाड़ा,तवा नगर,नर्मदापुरम को मिलाकर टीम बनाई गई है। प्रतियोगिता में क्रिकेट,कबड्डी,फुटबॉल, वॉलीबॉल,शूटिंग बॉल, शतरंज,लॉन टेनिस,टेबल टेनिस,बैडमिंटन,केरम,सहित 100 एवं 200 मीटर की दौड़ आयोजित की जाएगी। महिलाएं एवं दिव्यांग भी खेलों में हिस्सा लेंगे।क्लब के संरक्षक मुख्य अभियंता राजाराम मीणा,ट्रस्टी अधीक्षण यंत्री कुमकुम, कोरव पटेल,कार्यपालन अंकित शराफ़,प्रतिभा सिंह, राजश्री कटारे,विपिन बामनकर,डीके सिंह,प्रभारी महेंद्र उगले,सचिव हेमंत अजनेरिया,मेघा बंसल,एन. के.सूर्यवंशी,के.आर भूमरकर,विनय पांडे,विजय मसाने,टीम को अच्छे प्रदर्शन और विजेता होने के लिए शुभकामनाएं दी।उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य अभियंता अनिल सिंह जबलपुर ,विशिष्ट अतिथि मुख्य अभियंता डीएल वर्मा, विशेष अतिथि मुख्य अभियंता ए के डेहरिया, नोडल अधिकारी सुधीर सक्सेना,अध्यक्षता क्लब के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मांडलिक करेंगे।प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से लगभग 600 खिलाड़ी भाग लेंगे।
Similar Posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments