ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
गणतंत्रता दिवस के मौके पर जहां पूरे देश सहित प्रदेश और नगरों में जनप्रतिनिधियों द्वारा तिरंगे को सलामी दी जा रही थी वहीं इटारसी के वार्ड क्रमांक 12 में जनप्रतिनिधियों सहित वार्ड वासियों ने तिरंगे को उल्टा ही फहरा दिया।ज्ञात हो की यहां से मनजीत कौशिया जो की पार्षद और नगर पालिका सभापति भी हैं,उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर अपडेट किया जहां उन्हें यह ख्याल नहीं रहा कि दूसरों की गलती का खामयाज़ा पार्षद को भुगतना पड़ सकता है,जहां किसी ने तिरंगे को उल्टा ही लगा दिया जिसे पार्षद ने फहराया, पार्षद का ध्यान भी नहीं जा सका,लेकिन यह तिरंगे का अपमान कहा जा रहा है ,जिसे कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है,हालांकि जनप्रतिनिधि कम समय के शिकार रहते हैं लेकिन यह सम्मान तिरंगे का है इसीलिए इसे वायरल किया जा रहा है।
