जनपद पंचायत सोहागपुर के अंतर्गत 65 ग्राम पंचायत आतीं हैं, जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत से सैकड़ों की संख्या में लाडली बहना योजना के अंतर्गत फॉर्म भरे गए, परंतु कई महिलाओं के बैंक खातों में डीवीटी नहीं हो पाई जिसके अंतर्गत आज जनपद सीईओ श्रीराम सोनी द्वारा सोहागपुर ब्लॉक की सभी 13 बैंकों में भ्रमण किया गया एवं डीबीटी प्रक्रिया को सुदृढ बनाने के लिए तैयार किया मास्टर प्लान, जिसमें महिला बाल विकास से दो कर्मचारी, जनपद पंचायत से दो साथ ही शिक्षा विभाग से दो अधिकारी बैंकों में उपस्थित रहेंगे, एवं लाडली बहना के हितग्राहियों के बीच सामंजस एवं त्रुटियों सुधार कर डीबीटी प्रक्रिया पूरी कराएंगे, यह प्रक्रिया 2 जून से 4 जून तक बैंकों में संचालित की जाएगी, जिससे लाडली बहना योजना में जो महिलाएं पात्र हैं परंतु डीबीटी नहीं होने के कारण लाभ से वंचित रह रही है, उन्हें लाडली बहना योजना का लाभ मिले इसके लिए जनपद, शिक्षा विभाग एवं महिला बाल विकास के दो-दो अधिकारी बैंकों में लाडली बहना योजना के अंतर्गत उपस्थित रहेंगे, जिसमें आज जनपद सीईओ श्री राम सोनी द्वारा सभी 13 बैंक ब्रांचों में डीवीडी की पेंडिंग सूची प्रदान की गई जिससे पात्र महिलाओं बैंक डीबीटी आसानी से सुनिश्चित हो सके।
संबंधित विषय पर जनपद सीईओ श्रीराम सोनी द्वारा बताया गया कि जनपद पंचायत में लाडली बहना योजना अंतर्गत महत्वपूर्ण एवं प्रशंसा जनक कार्य किया गया है, परंतु कई महिलाएं केवल डीबीटी ना होने के कारण लाभ से वंचित रह रही थी, जिसके चलते आज बैंक डीवीटी के लिए कार्य किया गया जल्द ही डीबीटी पेंडिंग सूची के माध्यम से डीबीटी प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी एवं सभी पात्र महिलाएं लाडली बहना योजना का लाभ उठा पाएंगी।
