कलेक्टर ने मामला संज्ञान में लेकर एसडीएम को दिए जांच के आदेश
सोहागपुर । जनपद पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को सामान्य सभा की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक के दौरान पुराने प्रस्ताव पर जनपद सीईओ और उनके अधिकारियों द्वारा जब जनपद सदस्यों से हस्ताक्षर कराए जा रहे थे तो उनके द्वारा इसका विरोध किया गया। इस दौरान सभा में मीडिया कर्मी भी उपस्थित थे विरोध बढ़ता देख जनपद सीईओ संजय अग्रवाल द्वारा कार्यालय से बाहर निकाल कर आए और जनपद सदस्यों को मनाने का प्रयास किया। परंतु कार्यालय के बाहर जनपद सदस्यों ने मीडिया के सामने सीईओ संजय अग्रवाल पर भ्रष्टाचार सहित मनमानी के गंभीर आरोप लगाए । जनपद सीईओ पर भ्रष्टाचार कर मर्जी के बिना राशि निकालने का आरोप भी लगाया गया। फिर सभी जनपद सदस्यों ने सभा का बहिष्कार कर दिया और बाहर आ गए इस दौरान महिला जनपद सदस्यों ने भी सीईओ को खरी खोटी सुनाई। मीडिया से चर्चा करते हुए जनपद सदस्यों ने बताया सीईओ द्वारा पुराने प्रस्तावों पर उनसे दस्तखत कराए जा रहे थे, जिसका उनके द्वारा विरोध किया गया उनका विरोध करने पर जनपद सीईओ भड़क गए और सदस्यों से अभद्रता करने लगे इसी दौरान मीडिया कर्मियों द्वारा उक्त घटना को कमरे में कैद होता देख वह मीडिया कर्मियों पर भी भड़क गए।जनपद अध्यक्ष जालम सिंह पटेल ने भी सदस्यों को मनाने का प्रयास किया परंतु वह बहुत नाराज दिखे मंटू सूर्यवंशी ने सीईओ पर आरोप लगाए कि वह भ्रष्टाचार और गड़बड़ी छुपाने के लिए प्रतिनिधि सहित मीडिया को नहीं आने देते हमसे भी पुराने प्रस्ताव 4 अक्टूबर 2023 पर हस्ताक्षर करवा कोरम पूरा रहे थे पुराना व्यय लेखा जोखा हिसाब किताब बराबर कर रहे थे विरोध किया गया तो बोले आप सभी लोग पिछली बार नहीं आए थे इसलिए हस्ताक्षर करवा रहे हैं यही नहीं बहस के दौरान उनके कर्मचारियों ने रजिस्टर में से हस्ताक्षर करने वाला पन्ना फाड़कर फेंक दिया गया और सफाई देने लगे वही सदस्यों ने यह भी आरोप लगाया की सीईओ संजय अग्रवाल हमारी किसी भी बात का जवाब नहीं देते सीईओ अपनी मनमर्जी और हठाधर्मिता करते हैं किसी सदस्य की राय तक नहीं ली जाती है।
सीईओ के रिश्तेदार की विद्युतपोल फैक्ट्री होने का दावा
जनपद सदस्य मंटू सूर्यवंशी सीईओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि साहब के रिश्तेदार की विद्युत पोल की फैक्ट्री है इसलिए सभी पंचायत में केवल के लिए विद्युत पोल उनके द्वारा बताएं अनुसार लगाने पर जोर दिया जाता है से उनकी रिश्तेदार की आय होती हैअन्य कार्य से उन्हें कोई लेना-देना नहीं।सभी अध्यक्ष सहित जनपद सदस्य कलेक्टर से लेकर मंत्री मुख्यमंत्री और उच्च अधिकारियों से शिकायत करेंगे सीईओ साहब को केवल कमिसन से मतलब है सरपंचों से कमीशन लेकर तुरंत राशि स्वीकृत कर देते हैं मीठा बोलना साहब की कला है परंतु करते कुछ नहीं यही आप महिला जनपद सदस्य डाली शर्मा ने लगाते हुए बताया हम जब भी आते हैं काम नहीं किए जाते यहां वहां की बातें कर हस्ताक्षर करवा लिए जाते हैं हमारी प्रस्तावना खाली जाती है जब से संजय अग्रवाल सुहागपुर जनपद में आए हैं विवादों में छा रहे हैं वह पके आम की तरह है जो ऊपर से तो पका दिखता है पर अंदर खराब रहता है किसी अधिकारी पर बार-बार उंगली उठाना गंभीर मामला है।
कलेक्टर ने एसडीएम को दिए जांच के आदेश
जनपद की उपरोक्त घटना के संबंध में जब प्रतिनिधि ने कलेक्टर सोनिया मीणा को जानकारी दी तब उन्होंने तत्काल एसडीएम बृजेंद्र रावत को पूरी घटना की जांच के आदेश दिए और एसडीएम से कहा कि पूरी जानकारी से उन्हें अवगत कराया जाए अब देखना यह है की एसडीएम की जांच में क्या होता है जनपद सदस्यों ने कमर कस ली है क्षेत्र के विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह को भी सदस्यों ने शिकायत देने की बात कही है सदस्यों की बैठक बहुत दिनों बाद हुई थी और वह भी हंगामा की भेंट चढ़ गई ऐसे में सवाल यह है की आम नागरिकों के हित सरकारी योजनाओं का लाभ जनता और ग्रामीणों को कैसे मिलेगा आम नागरिकों के हित के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाकर घर-घर सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है परंतु ऐसे अधिकारी सरकार के मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं।