ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
सर्व ब्राह्मण समाज महिला संगठन नर्मदापुरम द्वारा होली उत्सव मनाया गया।स्थानीय प्राचीन जगदीश मंदिर में श्री कृष्ण राधा के संग विप्र बहनों ने होली खेली रानी कलर के परिधान में बहनों ने फूलों एवं लाल हरे नीले पीले गुलाबी गुलाल से एक दूसरे को सजाया।राधा कृष्ण को झूला झुलाया और सभी बहनों ने गोपियां बनकर रास रचाया,सामूहिक रूप से मनाए जाने वाले ऐसे त्यौहार समाज को संगठित करते हैं और राष्ट्र के अंगों को मजबूत करते हुए राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ करते हैं।हमारे त्योहार हमारी परंपराएं,भावी पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए समाज के वरिष्ठ जन सामूहिक रूप से त्योहार का आयोजन करते हैं। सनातन धर्म के त्योहार प्रकृति के प्रत्येक रंग और पक्ष को महत्व देते हैं,इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज महिला संगठन की संरक्षक श्रीमती मांडवी शर्मा, श्रीमती सफलता तिवारी,श्रीमती किरण खड्डर,एवं सभी पदाधिकारी बहने सहित सभी सनातनी बहने बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।बहनों ने भजन होली के फाग एवं ढोल नगाड़े के साथ खूब आनंद से उत्सव मनाया ।