छत्रपति शिवाजी महाराज बस स्टैंड का लोकार्पण 10 जुलाई को, विधायक ने किया बस स्‍टैंड का निरीक्षण।

ताज ख़ान
इटारसी //
छत्रपति शिवाजी महाराज बस स्‍टैंड का लोकार्पण 10 जुलाई को सांसद राव उदय प्रताप सिंह व मप्र विधानसभा के पूर्व अध्‍यक्ष एवं विधायक डॉ सीतासरन शर्मा करेंगे। इस अवसर पर विशिष्‍ट अतिथि नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे,मप्र तैराकी संघ अध्‍यक्ष पीयूष शर्मा होंगे। लोकार्पण पूर्व बस स्‍टैंड का निरीक्षण करने के लिए विधायक डॉ सीतासरन शर्मा पहुंचे।उनके साथ नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, सीएमओ हेमेश्‍वरी पटले व अन्‍य मौजूद थे। विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि 10 जुलाई सोमवार को दोपहर 1 बजे बस स्‍टैंड का लोकार्पण किया जाएगा। उन्‍होंने शहर के नागरिकों को कार्यक्रम में आं‍मत्रित किया है। डॉ शर्मा ने कहा कि नपाध्‍यक्ष व सीएमओ ने यहां सर्वसुविधायुक्‍त बस स्‍टैंड बनाया है, इसमें धीरे धीरे और भी कार्य कराए जाएंगे। यात्रियों को रात्रि विश्राम के लिए कमरे व अन्‍य सुविधाएं जुटाएंगे। बस स्‍टैंड के अंदर ही ऑटो स्‍टैंड भी बनाया जाएगा। इससे पुरानी इटारसी के नागरिकों को भी सुविधा मिलेगी।
10 जुलाई को आरटीओ को बुलाएंगे-
विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि 10 जुलाई को लोकार्पण में आरटीओ को भी बुलाएंगे। लोकार्पण के बाद उनसे बस स्‍टैंड के संचालन के लिए प्‍लान बनाएंगे। दोनों ही बस स्‍टैंड मुख्‍य बाजार वाला और यह चालू रहेंगे। यहां लंबे हल्टिंग की बसें खडी होंगी ,बाजार वाले बस स्‍टैंड पर भी सभी बसें जाएंगी और यहां भी आएंगी।

वीर सावरकर स्‍टेडियम का किया निरीक्षण –
विधायक डॉ शर्मा ने बस स्‍टैंड के साथ ही वीर सावरकर स्‍टेडियम का निरीक्षण भी किया। उन्‍होंने यहां चल रहे कार्य की प्रशंसा की। कहा अब यह काफी बडा दिख रहा है। उन्‍होंने साथ ही यह भी कहा कि पूर्व कांग्रेस शासित नगरपालिका अध्‍यक्ष ने मैदान में गलत जगह टंकी बना दी, जिससे मैदान छोटा हो गया है।

निरीक्षण के दौरान यह रहे मौजूद-
निरीक्षण के दौरान भाजपा जिला महामंत्री मुकेश चंद्र मैना, भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा जिला अध्‍यक्ष जयकिशोर चौधरी, विधायक प्रतिनिधि भरत वर्मा, मनीष सिंह ठाकुर, पार्षद जिमी कैथवास, कुंदन गौर, भाजपा नगर महामंत्री राहुल चौरे व अन्‍य मौजूद थे।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)