ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
इटारसी के अंबेडकर वार्ड न्यास कॉलोनी में घटना सामने आई है जिसमें मोहल्ले में रहने वाले कुछ बदमाशों ने तीन युवतियों के साथ मारपीट की है। मामला शनिवार रात का है पीड़ित काजल कटारे उम्र 18 वर्ष ने बताया कि 25 अप्रैल को कुछ लोग उनके घर आए और वोट डालने की बात कही उन्होंने कहा कि अपना वोट कांग्रेस को डाल कर आओ तब हमने कहा कि हमारा नाम अभी वोटर लिस्ट में नहीं आया है हम नहीं डाल पाएंगे,तो उन्होंने कहा तुम आ जाओ हम तुम्हारा वोट डलवा देंगे, जिस पर हमने मना किया तब वह लोग वापस वहां से चले गए फिर वही लोग जिसमें कमलेश प्रजापति, गुल्लन प्रजापति,राजा , उमेर खान, शाहिद खान, अन्नू कुचबंदिया, राजा कुचबंदिया, बल्ला, शनिवार रात को हमारे घर आए और मेरी बहन प्रिया कटारे उम्र 18 वर्ष, छोटी बहन सविता कटारे उम्र 13 वर्ष,के साथ लाठी,डंडों से मारपीट की जब हम पुलिस थाने जाने के लिए निकले तो वह फिर दोबारा आए और गालियां दी और मारपीट शुरू कर दी,उनके जाने के बाद हम इटारसी थाने गए जहां पर हमें पूरी रात बैठा कर रखा लेकिन हमारे बताने पर भी पुलिस ने उन लोगों पर कार्यवाही नहीं कि। हमारे साथ मारपीट करने वाले बेफिक्र और खुलेआम घूम रहे हैं।हम जब अपनी आप बीती बताने नर्मदापरम पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे तो वहां रविवार होने के कारण पुलिस अधीक्षक महोदय से मुलाकात नहीं हो पाई और हमने पाया कि नर्मदापुरम में भी उन्हीं लोगों के कुछ लोगों ने हमारा पीछा किया और हमको वहां पर ढूंढने की कोशिश कर रहे थे। पीड़िता की मां ने बताया कि वह नर्मदापुरम अजाक थाने भी गए लेकिन वहां पर भी उनकी कोई सुनवाई नहीं की और यह कहा गया कि जब आपको बोला है तो कार्रवाई हो जाएगी आप यहां से जाइए।
इनका केहना है
मेरे सामने ऐसी किसी घटना की सूचना नहीं आई आपके बताने के बाद दैखा तो हमरा कोई भी पदाधिकारी या कार्यकर्ता इसमें शमिल नहीं है, और अगर ऐसी घटना घटी है तो पुलिस को निष्पक्ष कार्यवाही करना चाहिए,
मयूर जयसवाल
नगर अध्यक्ष कांग्रेस इटारसी
इनका केहना है
मामला मेरे संज्ञान में आया था हमने बच्चियों को सुबह मेडिकल करवाने बुलाया था पर वह आ नहीं पाई हैं हम जांच कर रहे हैं जो भी मामला होगा उसे पर बारीकी से छानबीन कर जांच कर उचित कार्रवाई करेंगे
गौरव बुंदेला
थाना प्रभारी इटारसी।