चमोली (उत्तराखंड) : पित्रों के मोक्ष एवं श्राद्ध के लिए बद्रीनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाएं चाक-चौबंद—डीएम चमोली
रिपोर्ट — सुरेन्द्र धनेत्रा
मानसून के बाद दूसरे चरण में गति पकड़ने वाली चार धाम यात्रा को लेकर यहां जिला प्रशासन हर व्यवस्था को चाक-चौबंद करने में लगा है।जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया की बरसात के बाद दूसरे चरण की यात्रा शुरू हो गई है। श्राद्ध पक्ष में हजारों की संख्या में श्रद्धालु बद्रीनाथ धाम में पहुंच रहे हैं जिसको लेकर जिला प्रशासन ने व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए प्रशासन मुस्तैंदी से अपना काम कर रहा है।
गोरतलब है कि बरसात के बाद श्राद्ध पक्ष में हर साल की तरह इस साल भी भगवान बद्री विशाल जी के धाम में श्री ब्रह्म कपाल तीर्थ स्थल में तीर्थ यात्री अपने पितरों का पिंडदान एवं तर्पण करने के लिए पहुंचते हैं। आजकल बद्रीनाथ धाम में ब्रह्म कपाल नामक तीर्थ स्थल में हजारों की तादात में तीर्थ यात्री अपने पितरों का पिंडदान एवं तर्पण करने के लिए आ रहे हैं।
भगवान बद्री विशाल जी के धाम ब्रह्म कपाल नामक तीर्थ स्थल में पितरों का पिंडदान एवं तर्पण करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है जिसको लेकर के तीर्थ यात्री अपने पितरों का पिंडदान एवं तर्पण करने के लिए यहां पर हर साल पहुंचते हैं।