गुरु के द्वार पर पहुंचे मोहन, लिया आशीर्वाद,नज़र आया प्रदेश के मुखिया का अलग अंदाज।

ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
प्रदेश के मुखिया डॉ.मोहन यादव रविवार को नर्मदापुरम जिले के प्रवास पर थे। मुख्यमंत्री ने यहां अवधूत श्री दादा गुरु की दादा कुटी में पहुंचकर आशीर्वाद लिया। बताया जा रहा है की मुख्यमंत्री यहां सिर्फ़ दादा गुरु का आशीर्वाद  लेने पहुंचे, देखने वाली बात ये थी के मुख्यमंत्री यहां अलग अंदाज़ में दिखाई दिए जहां प्रदेश के मुखिया सनातनी वेश भूषा केसरिया रंग का कुर्ता और सफेद रंग की धोती धारण कर सनातन रंग में रंगे नज़र आए।मुख्यमंत्री ने दादा गुरु के सानिध्य में
हवन,पूजा,अर्चना,की एवं प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की।

_मुख्यमंत्री ने की पौधों की पूजा,लिया संकल्प।_

मुख्‍यमंत्री डॉ यादव ने दादा कुटी में 108 विभिन्न प्रजातियों के पौधों का पूजन अर्चन किया एवं नर्मदा परिक्रमा पथ को विकसित करनें एवं मां नर्मदा नदी के अविरल प्रवाह के लिए संकल्प लिया। मुख्‍यमंत्री डॉ यादव ने अवधूत श्री दादा गुरु के मार्गदर्शन में संतों के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन अर्चन किया। मुख्‍यमंत्री ने अवधूत श्री दादा गुरू के साथ आध्यात्मिक चर्चा की एवं प्रदेश की सुख समृद्धि के लिए निरंतर प्रयास करने का संकल्प लिया।

_जल संरचनाओं का होरहा जीर्णोद्धार।_

मुख्‍यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 30 मार्च से जल गंगा संवर्धन अभियान समूचे प्रदेश में प्रारंभ किया है।इस अभियान के तहत बंद एवं लुप्त हो चुकी जल संरचनाओं को पुनर्जीवित कर उन सभी जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत मां नर्मदा के संपूर्ण परिक्रमा पथ को विकसित करने का संकल्प लिया गया है। साथ ही मां नर्मदा के अविरल प्रवाह के लिए भी संकल्प लिया गया है। और इस संकल्प में दादा गुरू का आर्शीवाद हमें प्राप्त हुआ है। मुख्‍यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि नर्मदा पथ से होकर जाने वाले नर्मदा परिक्रमा वासियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। परिक्रमा वासियों के लिए धर्मशाला एवं अन्‍य व्‍यवस्‍थाऐं प्राथमिकता से की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे नर्मदा परिक्रमा वासियों के लिए सभी आध्यात्मिक गतिविधियां सरल एवं सुगम हो सकेंगी।

_सारे तीर्थ स्थल होंगे विकसित।_

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन प्रदेश के सारे तीर्थ स्थलों को सुव्‍यवस्थित एवं विकसित करनें के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने प्रदेशवासियों को राम नवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं मैहर एवं चित्रकूट भी जा रहा हूं।आज चित्रकूट का गौरव दिवस हे। भगवान श्री राम चंद्र जी ने अपने वनवास के कुछ वर्ष चित्रकूट में बिताये थे।आज चित्रकूट में रामनवमी के अवसर पर घर घर में दीप प्रज्वलित किये जाऐंगे।

_कौन कौन रहे मौजूद।_

इस अवसर पर दादा कुटी में सांसद दर्शन सिंह चौधरी, नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी,सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा,नगर पालिका नर्मदापुरम की अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेन्‍द्र यादव, प्रीति पवन शुक्‍ला,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल,पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती संगीता सोलंकी,सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण तथा नर्मदापुरम संभाग कमिश्‍नर कृष्ण गोपाल तिवारी,पुलिस महानिरीक्षक मिथिलेश कुमार शुक्ला,डीआईजी प्रशांत खरे,कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना,पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरकरन सिंह, प्रशासनिक अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)