गुरुनानक स्कूल में कंप्युटर लैब का शुभारंभ,बच्चों को मिलेगी नई उड़ान,विधायक और एस.डी.एम.ने किया उद्घाटन।

ताज ख़ान
इटारसी//नर्मदापुरम,
मंगलवार का दिन इटारसी के गुरुनानक स्कूल में अध्यनरत बच्चों के लिए सपनो की नई उड़ान लेकर आया जहां वेलोसिटी माइनिंग वर्क्स एल एल पी रेत कंपनी द्वारा शहर की सेवाभावी संस्था गुरुनानक पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल इटारसी मे स्कूल के बच्चों के लिए 10 कंप्युटर सिस्टम भेंट किए गए जो लगभग 2.50000/-रुपए की लगत से कार्पोरेट सामाजिक उत्‍तरदायित्‍व (सीएसआर) निधि द्वारा भेंट किये गए हैं। जिसके साक्षी बने डॉ.सीताशरण शर्मा विधायक नर्मदापुरम जिन्होंने रिबिन काटकर कंप्युटर लैब का शुभारंभ किया।स्कूल के माहौल में खुशी इतनी थी जैसे स्कूल की उन्नति में एक नया अध्याय जुड़ रहा हो।विधार्थियों द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत बैंड की धुन पर किया गया।सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन के उपरांत कंप्यूटर कक्ष का लोकार्पण अतिथियों द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में ये रहे शामिल।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे,अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व)श्री टी. प्रतीक राव,तहसीलदार शक्ति तोमर,स्कूल के संचालक राजेन्द्र सिंह सलूजा(टीटू सलूजा),हरप्रीत सिंह छाबडा,वेलोसिटी माइनिंग वर्क्स एल एल पी कंपनी के प्रतिनिधि शाकिब एहमद।साथ ही गुरुद्वारा समिति के अध्यक्ष जसवीर सिंह छाबड़ा,सचिव राजेंद्र सिंह दुआ,स्कूल एवं गुरुद्वारा समिति के पदाधिकारी।सर्वप्रीत सिंह भाटिया,परमीत सिंह भाटिया,गुरभेज सिंह जुनेजा,बेअंत सिंह बंजारा,परविंदर सिंह टुटेजा,रवनीत सिंह सलूजा , अमरजीत सिंह खालसा, परमजीत सिंह सलूजा,सुरेंद्र पाल सिंह भाटिया,सभापति एवं पार्षद राकेश जाधव, भरत वर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इन्होंने किया आभार व्यक्त।
कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष परविंदर सिंह टुटेजा द्वारा एवं संचालन प्राचार्य संगीता दुबे द्वारा किया गया।कार्यक्रम में उप प्राचार्य उमाशंकर तिवारी, जगजीत सिंह जुनेजा एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।इस आयोजन मे स्कूल के सभी बच्चों ने सभी वरिष्टजनों का अभिवादन किया।कम्पुटरर्स मिलने से अब छात्रों के सपनों को नई उड़ान मिलने जा रही है।

विधायक ने कहा।

आज के युग मे टेक्नोलॉजी का जमाना है ओर बिना कम्पुटर के कुछ भी संभव नहीं है।कंप्युटर आज के युग की आवश्यकता हो गई है इससे स्कूल के छात्रों के सपनों को नई उड़ान मिलेगी। बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होगा।
डॉ सीताशरण शर्मा
विधायक,नर्मदापुरम, विधानसभा

एस डी एम ने कहा।

इस प्रयास से छात्रों मे शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ेगी ओर साथ ही विध्यार्थीयो को कोडिंग के क्षेत्र मे आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिलेगी।

टी.प्रतीक राव

अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)इटारसी

इन्होंने कहा।
राजेन्द्र सिंह सलूजा(टीटू सलूजा)ने कहा,हमारे स्कूल मे बहुत समय से कम्पुटरर्स की आवश्यकता थी,जिससे आज के आधुनिक युग मे छात्रों को कम्पुटरर्स सीखने मे आसानी होगी।ओर इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह सलूजा द्वारा कंपनी का आभार व्यक्त किया।

कंपनी प्रतिनिधि का कहना है।

वेलोसिटी माइनिंग वर्क्स एल एल पी कंपनी के प्रतिनिधि साकिब अहमद ने कहा की हमारी कंपनी ज़िले में सिर्फ़ काम नहीं कर रही है बल्कि कंपनी का उद्देश्य है की हम क्षेत्र के विकास में भी योगदान देकर ज़िले प्रदेश और देश की उन्नति के भागीदार बने।कंपनी हमेशा से सामाजिक कार्यों मे आगे होकर योगदान करते रहती है जिसके तहत हमने कार्पोरेट सामाजिक उत्‍तरदायित्‍व(सीएसआर) निधि से लगभग 2.5 लाख रुपए से कंप्यूटर भेट किए गए है।आगे भी सामाजिक कार्य हमारी कंपनी द्वारा किया जाता रहेगा।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)