ताज ख़ान
इटारसी //
इंसानों के जुड़वा बच्चे होना आम बात है,लेकिन गाय के जुड़वा बछड़े होने के मामले बमुश्किल ही देखने को मिलते हैं।ऐसा ही एक मामला सुखतवा से सामने आया है।यहां एक गाय ने दो बच्चों को एक साथ जन्म दिया है,जिसमें एक बछड़ा एवं एक बछिया है। यह मामला पूरे क्षेत्र में कौतूहल का विषय बन गया है,उन्हें देखने के लिए गांव भर के लोग जुट रहे हैं। दोनों बछड़ा एवं बछिया स्वस्थ हैं और उछल-कूद कर गाय का दूध पी रहे हैं।मध्य प्रदेश में नर्मदापुरम ज़िले के सुखतवा के शिक्षक अब्दुल खालिक खान के घर गाय ने दो जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। जिसमें एक नर एवं एक मादा है।गाय के ये दो बछड़ा एवं बछिया इन दिनों इलाके में कौतूहल का विषय बने हुए हैं। गांव और आसपास के लोग इन जुड़वां बछड़ों के दीदार के लिए शिक्षक अब्दुल खालिक खान के घर पहुंच रहे हैं।गाय के जुड़वां बछड़ों के जन्म देने की खबर तुरंत ही पूरे गांव में फैल गई। देखते ही देखते लोग इकट्ठा होने लगे। दोनों बछड़ा एवं बछिया स्वस्थ हैं और गाय का दूध पी रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि गाय में एक साथ जुड़वा बछड़ों को जन्म देना बहुत कम देखा गया है।गाय के पालक अब्दुल खालिक खान ने बताया कि घर में एक साथ बछिया एवं बछड़े का जन्म होने से परिवार में खुशी का माहौल है।रिश्तेदार फोन करके जानकारी ले रहे हैं।उन्होंने बताया कि अब तक ये देखा गया है कि अक्सर बकरी के दो-तीन बच्चे होते हैं, लेकिन गाय के दो बछड़े होने की बात उन्होंने जीवन में पहली बार देखी है। गांव के लोगों का कहना है कि गाय माता के बछड़े और बछिया को एक साथ जन्म देने की घटना अनोखी है। उन्होंने अभी तक गाय का सिर्फ एक बछड़ा या बछिया का जन्म देखा है। गाय के जुड़वां बछड़ों की बात शायद ही कहीं जानी-सुनी गई है।जब इस बात की खबर लगी तो हम अब्दुल खालिक खान के घर तुरंत देखने पहुंचे। गाय के दोनों बछड़े और बछिया पूरी तरह स्वस्थ हैं। ग्रामीणों के मुताबिक ये देखने में काफी सुंदर हैं। अपनी मां का दूध पीने के बाद जब ये बछड़ा और बछिया यहां-वहां उछल कूद मचाते हैं तो उनकी चुहलबाजी लोगों को खूब भाती है।गांव के लोग अब्दुल खालिक खान के घर पहुंचकर बछड़ा एवं बछिया के साथ खेलते हैं और उनकी तस्वीरें निकालते हैं।
