ताज ख़ान
इटारसी //
भाजपा का गांव चलें अभियान के अंतिम दिवस कीरतपुर बूथ क्रमांक 265 प्रवासी प्रभारी ने आज़ कीरतपुर मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया एवं सभी परिवार जनों से मुलाकात की। तत्पश्चात आर्मी रिटायर भीमराव गोवली से मुलाकात कर उनके अनुभव को सुना उनको पार्टी में सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया ।
गांव चलें अभियान के मण्डल संयोजक अशोक साहू ने बताया कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जगन प्रकाश नड्डा के नेतृत्व में गांव चलें अभियान के अंतर्गत पूरे देश में यह अभियान चलाया गया हमारे सभी कार्यकर्ता घर घर जाकर योजनाओं की जानकारी देकर लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में वोट करने का आवाहन किया गया ।
प्रवासी प्रभारी दिनेश मेहतो ने बताया की कीरतपुर बूथ क्रमांक 265 पर सभी लाभार्थी हितग्राहियों से मुलाकात की एवं सभी परिवार जनों को लोकसभा चुनाव में भाजपा को चुनाव जीताने का आग्रह किया।
इस अवसर पर प्रवासी प्रभारी दिनेश मेहतो,युवा मोर्चा मण्डल उपाध्यक्ष अमित चौधरी,भीमराव गोवली सहित पंच,बूथ के लाभार्थी हितग्राही उपस्थित रहे ।