खाद बीज दवाई विक्रेता संगठन का वार्षिक अधिवेशन हुआ संपन्न,नये अध्यक्ष के रूप में प्रशांत यादव को कार्यभार सौंपा गया।

ताज ख़ान
नर्मदापुरम //
सिवनीमालवा भगवान हनुमान जी महाराज के पावनधाम दूधियाबड़ धाम बानापुरा मे कृषि आदान विक्रेताओं का वार्षिक सम्मेलन भाजपा के किसान नेता समाजसेवी यशवंत पटेल के मुख्यातित्य में संपन्न हुआ।वार्षिक सम्मेलन समारोह में उपसंचालक कृषि जे आर हेडाऊ ने भी व्यापारियो के बीच शिरक़त की साँथ ही नर्मदापुरम संभाग के संभागीय अध्यक्ष,बैतूल,हरदा एवं नर्मदापुरम (होशंगाबाद )ज़िले के कृषि आदान विक्रेता संगठन के अध्यक्ष और नर्मदापुरम (होशंगाबाद )जिले के सैकड़ों कृषि आदान विक्रेता भी मौजूद रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ हनुमान जी महाराज का पूजन अर्चन कर किया गया कार्यक्रम में कृषि आदान संगठन सिवनी मालवा के विक्रेताओं की और से कान्ती जैन ने पधारे हुए अतिथिगणों का अपने वक्तव्य से स्वागत किया। कार्यक्रम में नर्मदापुरम संभाग के संभागीय अध्यक्ष ने जिला बैतूल के अध्यक्ष प्रकाश जैन ने जिला हरदा से गोलू पाटिल ने व्यापार में आने वाली समस्याओं को मंच के माध्यम से कृषि उपसंचालक एवं मुख्य अतिथि को अवगत कराया आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला नर्मदापुरम के साथ साथ पूरे मध्यप्रदेश में कृषि आदान विक्रेताओं को आ रही सभी समस्याओं से कृषि आदान विक्रेता संगठन के संरक्षक पंडित बालकृष्ण शर्मा ने युवा किसान नेता यशवंत पटेल को अवगत कराया । कृषि उपसंचालक श्री हेडाऊ ने कीटनाशक खाद बीज के विक्रेताओं की समस्याओं को बिंदू बार समझा सुना और सभी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन भी दिया।किसान नेता यशवंत पटेल ने भी अपने वक्तव्य में कृषि आदान विक्रेताओं को आश्वासन दिया कि आप उच्च क्वालिटी का मटेरियल सही कीमत मे किसानों को उपलब्ध कराएं और पूरे मध्यप्रदेश मे किसानों की सेवा करते हुए जिला नर्मदापुरम को कृषि के क्षेत्र में फिर से नंबर वन बनाकर कृषि कर्मण अवार्ड दिलाएं,शासन प्रशासन और सरकार आपके साथ हमेशा है और रहेगी । खाद बीज दवाई मे टेगिग की समस्या सेंपलिंग की समस्या बार बार प्रतिवर्ष कंपनियों की पी सी जुड़वाने की समस्या बीज और खाद के लायसेंस भी आजीवन हों इन सभी बातों को सरकार के समक्ष रखकर सभी समस्याओं के त्वरित निराकरण का आश्वासन मुख्य अतिथि ने व्यापारीयों को दिया । इसी अवसर पर सिवनी मालवा कृषि आदान विक्रेता संगठन के अध्यक्ष कमल रघुवंशी का कार्यकाल पूर्ण हुआ है और नये अध्यक्ष के रूप में प्रशांत यादव को कार्यभार सौंपा गया। कार्यक्रम में नर्मदापुरम संभाग के तीनों जिलों से पधारे हुए सभी व्यापारियों का स्वागत अभिनन्दन कृषि आदान विक्रेता संगठन सिवनी मालवा बानापुरा शिवपुर की ओर से किया गया।कार्यक्रम में नर्मदापुरम संभाग के पधारे हुए व्यापारी गणों का स्नेह भोज रखा गया।कार्यक्रम में पधारे सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त विनोद रघुवंशी बानापुरा एवं प्रवीण पटेल शिवपुर द्वारा किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन प्रवीण रघुवंशी ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुनमुन गोठी इटारसी, मुकेश गर्ग टिमरनी, रामदीन सिरोही हरदा, प्रदीप खंडेलवाल बैतूल, किसान नेता रघुवीर राजपूत शेलेन्द पटेल जीतेन्द्र ठाकुर उपस्थित रहे

Similar Posts

4 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)