ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
इटारसी शहर में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संचालित खाटू श्याम रसोई में निरंतर शुद्ध और ताज़ा भोजन भरपेट बांटा जाता है ये सेवा लगातार वर्षों से चल रही है। संचालक समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार मनीष ठाकुर ने बताया कि इस सेवा के लिए पूरे शहर सहित ज़िले से लोग हमसे जुड़ रहे हैं, और अपने विशेष दिन के अवसर पर श्री खाटूश्याम रसोई में अपनी सेवाएं देकर और भी ख़ास बनाते है जहां दिल खोलकर हमें स्नेह और सहयोग मिल रहा है।
विधायक ने कहा बहुत नेक काम है।
इसी क्रम में सोमवार को भी सैकड़ों लोगों को निशुल्क भोजन वितरित किया गया।सेवा के इस मिशन को और सार्थक बनाने हेतु क्षेत्र के ऊर्जावान
विधायक डॉ.सीताशरण शर्मा भी रसोई पहुंचे और भोजन वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया।मुक्तकंठ से विधायक ने संस्था द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि “ऐसे प्रयास समाज में संवेदना और सेवा की भावना को सशक्त बनाते हैं। जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराना सबसे श्रेष्ठ मानवीय कार्यों में से एक है।”
कौन रहा मौजूद,क्या बोले संचालक श्री ठाकुर।
खाटूश्याम रसोई में भ्रमण के दौरान विधायक के साथ भारतीय जनता पार्टी की जिला महामंत्री श्रीमती ज्योति चौरे,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गोकुल पटेल,तथा संस्था के संचालक मनीष ठाकुर उपस्थित रहे।संस्था संचालक मनीष ठाकुर ने बताया कि“खाटू श्याम रसोई का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि इटारसी में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए।संस्था द्वारा नियमित रूप से अस्पतालों, स्टेशन और जरूरतमंद बस्तियों में भोजन वितरण किया जाता है।”
रसोई के मज़बूत स्तंभ।
इस अवसर पर संयोजक लकी लखानी और सेवादार नितिन मालवीय सहित कई कार्यकर्ता एवं समाजसेवी भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का वातावरण पूर्णतःसेवाभाव और श्रद्धा से परिपूर्ण रहा।


