कोम्बिंग गस्त के दौरान सोहागपुर पुलिस टीम ने17 गिरफ्तारी वारंटी एवं 05 स्थाई वारंटियों को लिया हिरासत में।

 

कोम्बिंग गस्त के दौरान सोहागपुर पुलिस टीम ने17 गिरफ्तारी वारंटी एवं 05 स्थाई वारंटियों को लिया हिरासत में।

ज़िले में चलाए जा रहे विशेष सर्चिंग अभियान के अंतर्गत पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश से व पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशुतोष मिश्र के निर्देशन मे एसडीओपी संजू चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सोहागपुर कंचन सिंह के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटयों की प्रथक प्रथक टीम बनाकर कोम्बिंग गस्त के दौरान धरपकड़ की जा रही है,जिसके तेहत 17 वारंटी एव स्थाई वारंटी कुल 05 नफर वारंटी गिरफ्तार किये गए।देवेन्द्र रघुवंशी पिता रमेश रघुवंशी उम्र 30 साल निवासी रांझी जबलपुर हाल निवासी कलमेशरा को अवैध रूप से धारदार छुरा रखे मिलने पर विधिवत जप्त कर कार्यवाही की गई।साथ अपराध क्रमांक 169/24 के इनामी आरोपी तुलसीराम वंशकार पिता मुन्नालाल वंशकार उम्र 25 साल निवासी ग्राम मालझिर थाना बाड़ी जिला रायसेन को गिरफ्तार किया गया |
15- 16/06/24 की दरमियानी रात थाना सोहागपुर,पुलिस चौकी सेमरी हरचंद व पुलिस चौकी शोभापुर पुलिस स्टाफ द्वारा प्रथक प्रथक टीम बनाकर स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटियो धर पकड़ की गई,धरपकड़ के दौरान गिरफ्तारी वारंटी– (1) सुरेन्द्र पिता गोपाल कहार उम्र 29 साल नि.रेंगाखेड़ा (2) बलदेव पिता मोहन भल्लावी उम्र 35 साल नि. सियारखेड़ा (3) चेन सिहं पिता भगत सिंह भल्लावी उम्र 52 साल नि. विनेका (4) राजेश पिता गुलाब सिंह अहिरवार उम्र 26 साल नि. ग्राम चीचली (5) गुलाब पिता शंकरलाल अहिरवार उम्र 55 साल नि. ग्राम चीचली (6) मुकेश पिता कैलाश कहार उम्र 37 साल नि.रामप्रसाद वार्ड (7) राकेश पिता मुन्नालाल वंशकार उम्र 27 साल नि.तारबाहर सोहागपुर ( 8 ) रामहजूर पिता रामस्वरूप गुर्जर उम्र 23 साल नि. ग्राम पांजरा सोहागपुर (9) मोहन पिता गुन्नू कहार उम्र 24 साल नि. ग्राम जमुनिया (10) सुरेन्द्र पिता गोपाल कहार उम्र 29 साल नि.रेंगाखेड़ा (11) मूलचंद पिता सुंदरलाल विश्वकर्मा उम्र 45 साल नि. सेमरी हरचंद (12) गोपाल पिता सीताराम पुर्विया उम्र 35 साल नि.भटगाँव ( 13 ) गणेशराम पिता हरसू केवट उम्र 30 साल नि.ग्राम भटगाँव( 14 )अमर सिंह पिता हरिसिंह अहिरवार उम्र 35 साल नि. ग्राम बरवानी टोला (15) नर्मदा पिता नंदराम रघुवंशी उम्र 38 साल नि. रानीपिपरिया (16) पोहप सिहं पिता बुद्धा अहिरवार उम्र 60 साल नि.नगतरा ( 17 ) परसराम रघुवंशी पिता रमेश रघुवंशी नि. नवलगांव एवं पांच स्थाई वारंट तामील किए गए- स्थाई वारंटी (1) जग्गू सिहं पिता कीरत इवने उम्र 25 साल नि. डूंडादेह (2) राजकुमार पिता छोटेलाल पटेल उम्र 31 साल नि. धपाड़ा (3) सरवन पिता गणेशराम गुर्जर उम्र 40 साल नि. ग्राम सतवासा (02 वारंट), (04) मोहनदास पिता किसनदास उर्फ मरिया उम्र 49 साल नि. ग्राम कासखेड़ा को विधिवत मुताबिक वारंट में गिरफ्तार किया गया एवं गिरफ्तारी की सूचना परिजनो को दी गई।कौम्बिंग गस्त के दौरान सूचना मिली की रेल्वे स्टेशन के पास एक व्यक्ति हाथ में धारदार छुरा लिये घूम रहा है जो सूचना पर टीम के द्वारा संयुक्त रूप से मौके पर पहुचंकर देवेन्द्र रघुवंशी पिता रमेश रघुवंशी उम्र 30 साल निवासी रांझी जबलपुर हाल कलमेशरा के कब्जे से विधिवत समक्ष गवाहन एक अवैध धारदार छुरा जप्त किया एवं मौका कार्यवाही की गई तथा थाना वापसी पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र.349/24 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। गिरफ्तार शुदा वारंटियों को मुताबिक वारंट के माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा । पुलिस की इस कार्यवाही में मुख्य भूमिका निरीक्षक कंचन सिंह,उनि मेघा उदेनिया,उनि आकाशदीप पचाया,उनि प्रवीण यादव,उनि रामेश्वर वर्मा, उनि मुकेश सोनी, सउनि दीपक पाराशर,सउनि वरूण सिंह,सउनि सुनील भंवर,सउनि मकसूद खान, सउनि अशोक सातनकर, सउनि नरेश रघुवंशी,सउनि हरपाल चौहान,प्रधान आर. 645 मनोज, 496 राजाराम, 371 विनोद,161 प्रकाश सिंह,322 शैलेन्द्र वर्मा, 494 अरविंद चौबे,प्रधान आर. 680 संजीव धुर्वे,235 प्रमोद पटेल,आरक्षक 588 अर्जुन, 188 सुनील,569 रोहित,77 नरेन्द्र,658 गुरूप्रसाद, 737 रामकृष्ण,824 दीपक पाराशर,558 राजेन्द्र, 07 दुर्गा प्रसाद,390 रोहित, 858 मनीष,714 अनिल, आर. 346 राहुल,महिला आरक्षक 950 नेहा 939 सलोनी,959 स्वाति, आरक्षक 522 संजय गिरी, 718 अतुल,आर. 374 अंकित,आर. 782 अंकुश, आर. 381 दीपेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest


0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)