ताज ख़ान
नर्मदापुरम//इटारसी
इस समय इटारसी स्टेशन के सामने स्थित हनुमान मंदिर के विस्थापन को लेकर काफी कुछ उठा पटक चल रही है।शहर की यातायात बदहाली का हवाला देते हुए प्रशासन और क्षेत्रीय विधायक ने मुद्दतों से उलझे स्टेशन के सामने स्थित हनुमान मंदिर को विस्थापित करने की तैयारी करली है। जिसको लेकर काफ़ी चर्चाएं भी चल रही हैं।इसी बीच चल रही तैयारियों को लेकर मामले में नया मोड आ गया है,जिसमें ऐसा लगता है की क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और विश्व हिंदू परिषद आमने सामने नज़र आ रहे हैं।पूरे मामले में भड़के मध्य भारत प्रांत के सह मंत्री जितेंद्र सिंह चौहान,ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए मामले को गंभीर बना दिया है उन्होंने कहा है की पहले इस सड़क से दूसरे अतिक्रमण हटाएं फिर हनुमान जी को हाथ लगाएं,श्री चौहान ने कहा है की कोई नेता नहीं बल्कि समाज और विश्व हिंदू परिषद तय करेगा मंदिर हटेगा या नहीं।उन्होंने कहा है कि पहले अवैध नए अतिक्रमण हटाएं फिर मंदिरों को हाथ लगाए प्रशासन।विश्व हिंदू परिषद मध्यभारत प्रांत सह मंत्री जितेंद्र सिंह चौहान विहिप स्थापना दिवस कार्यक्रम में नर्मदापुरम आए हुए थे।इस दौरान अल्प प्रवास पर वे इटारसी पहुंचे उन्होंने इटारसी रेलवे स्टेशन के सामने स्थित दक्षिण मुखी श्री हनुमान मंदिर का निरीक्षण कर मंदिर के पुजारी एवं पत्रकारों से चर्चा की उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों को चाहिए कि पहले वह अवैध अतिक्रमण हटाएं।इसके बाद ही हमारे मंदिरों को हाथ लगाएं।प्रशासन को पहले हिंदू समाज से बात करना चाहिए।इस दौरान उनके साथ जिला मंत्री चेतन सिंह राजपूत,बजरंग दल जिला संयोजक नितिन मेषकर,जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अनूप तिवारी,नगर कार्यकारी अध्यक्ष महेश वालेचनी,नगर उपाध्यक्ष अनुरुद्ध चंसौरिया,नगर मंत्री यश शर्मा,धर्म जागरण प्रमुख वीरू बाथरी,अजय सिंह भदोरिया एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

