कृषि यंत्र स्ट्राॅ रीपर के आवेदन पोर्टल पर आमंत्रित किया जा रहें हैं।
कृषि यंत्रों पर किसानों को मिलेगा लाभ वरिष्ठ कृषि अधिकारी सोहागपुर रामावतार सिंह राजपूत द्वारा दी गई जानकारी जिसमें किसानों को बड़े स्तर पर लाभ दिया जाएगा, वरिष्ठ कृषि अधिकारी सोहागपुर द्वारा बताया गया कि कृषि विभाग द्वारा समय-समय पर किसने के लिए हितकारी योजनाएं संचालित होती हैं जिस किसान स्वयं कार्यालय जाकर जानकारी ले सकते हैं एवं योजना का लाभ भी उठा सकते हैं।
(08-02-2024) दिनांक 09 फरवरी 2024 दोपहर 12 बजे से 15 फरवरी 2024 तक कृषि यंत्र स्ट्रॉ रीपर के आवेदन पोर्टल पर आमंत्रित किये जा रहे हैं। इच्छुक कृषक आवेदन करने हेतु निर्धारित धरोहर राशि रु. 10,000 /- का भुगतान (Online Payment Gateway) ऑनलाइन भुगतान गेटवे के माध्यम से कर ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। प्राप्त आवेदनों के विरुद्ध दिनांक 20 फरवरी 2024 को लॉटरी सम्पादित की जावेगी।
नोट-
1. पोर्टल पर लॉटरी उपरांत जिन आवेदकों के नाम कंफर्म या प्रतीक्षा सूची में होंगे उनकी धरोहर राशि प्रकरण के अंतिम निराकरण पश्चात ही रिफंड की जावेगी एवं जिन आवेदकों का चयन लॉटरी में नहीं होगा उनकी धरोहर राशि तत्काल रिफंड की जायेगी।
2. पोर्टल ऐसे आवेदन जिन पर लॉटरी दिनांक से पूर्व धरोहर राशि के भुगतान की पुष्टीकरण बैंक स्तर से प्राप्त नही होती है तो ऐसे आवेदन पर कोई भी विचार नही किया जावेगा।
भुगतान की पुष्टि ना होने पर कृषक के द्वारा जमा की गई राशि की जवाबदेही विभाग की नही होगी अगर पेमेंट भुगतान का सेटलमेंट लॉटरी दिनांक या इसके पश्चात होता है तो कृषक को वह राशि नियमानुसार वापिस कर दी जावेगी किंतु ऐसे प्रकरण लॉटरी में सम्मिलित नहीं होगें।