आज शाम 7 बजे रावण का वध करेंगे श्रीराम
ताज ख़ान
इटारसी//
सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की भूमि इटारसी में नगरपालिका परिषद इटारसी द्वारा आयोजित किए जा रहे श्रीरामलीला दशहरा महोत्सव में आज गांधी मैदान पर चल रही रामलीला में कुम्भकरण के प्रहार से लक्ष्मण मूर्छित हो गए और हनुमान जी संजीवनी लेकर आए। । उन्हें मूर्छित देख श्री राम दुखी हो गए। विभीषण के कहने पर हनुमान जी लंका से सुषेन वैद्य को ले आए। सुषेन वैद्य ने हनुमान जी को संजीवनी लाने भेजा। हनुमान जी द्रोणागिरी पर्वत पर पहुंचे, लेकिन औषधि को नहीं पहचान सके तो पूरे पहाड़ को ही लेकर आ गए। जब हनुमान जी अयोध्या के ऊपर से गुजर रहे थे तब भरत जी ने उन्हें राक्षस समझकर बाण चला दिया। बाण लगते ही हनुमान जी राम-राम कहते हुए पृथ्वी पर गिर पड़े। हनुमान जी के मुंह से श्री राम का नाम सुन भरत जी उनके पास पहुंचे तब हनुमान जी ने सारी बात बताई। इसके बाद हनुमान जी सूर्योदय से पहले लंका पहुंच गए और फिर सुषेन वैद्य ने संजीवनी बूटी से लक्ष्मण जी की मूर्छा दूर कर दी।
आज 7 बजे गांधी मैदान पर होगा रावण दहन-
आज शाम 7 बजे श्रीरामलीला दशहरा महोत्सव के तहत गांधी मैदान पर रावध का वध श्री राम करेंगे। यहां पर बनाए गए रावण व कुम्भकरण के पुतले को श्रीराम जी अग्निबाण के प्रहार से जलाएंगे। यहां पर नगरपालिका प्रशासन ने दर्शकों के लिए अच्छी व्यवस्था की है। इसी तरह वीर सावरकर दशहरा मैदान में रात 8 बजे रावण का दहन होगा।
.